कलर्स के कॉमेडी शो ‘ ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के बंद होने के बाद जल्द ही कपिल सोनी चैनल पर वापसी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनके इस नए शो के पहले गेस्ट किंग खान हो सकते हैं। कपिल का नया शो सोनी टीवी पर ऑन एयर किया जाएगा। शो का नाम है ‘कॉमेडी स्टाइल’ होने का बात कही जा रही है।

अपने नए शो के पहले ही एपिसोड में शाहरुख खान को बुलाकर कपिल कलर्स और कृष्णा के लिए बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। शाहरुख खान पहले भी कई बार कपिल के शो में पहुंच कर अपनी फिल्मों को प्रमोशन कर चुके हैं। इस बार वो कपिल के शो में फिल्म फैन का प्रमोशन करते दिख सकते हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फेन का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। फिल्म 15 अप्रैल को रीलीज होगी और फिल्म में शाहरुख डबल रोल में दिखेंगे। कुछ दिनों पहले हंसराज कॉलेज पहुंच कर शाहरुख ने इस फिल्म का पहला गाना भी रीलीज किया था।

कपिल के इस नए शो में उनके पुरानी साथी भी साथ दिखेंगे। शो में सुमोना चक्रवर्ती, सुनील ग्रोवर, असगर और कीकू शारदा कपिल के साथ नजर आयेंगे।