TV Adda: हाल ही में आई वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक है। इस सीरीज को लेकर कई तरह के रिएक्शन सामने आएं, किसी ने इसकी तारीफ की तो किसी को इस सीरीज में कई कमियां नजर आईं। वहीं शो की लीड एक्ट्रेस शर्मिन सहगल काफी ज्यादा ट्रोल हुईं। शो में शर्मिन ने आलमजेब का रोल निभाया था। उनकी खराब एक्टिंग और प्रमोशनल इंटरव्यू में उनका एटीट्यूड लोगों को पसंद नहीं आया और उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल का सामना करना पड़ा। अब शिवांगी जोशी का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें इस रोल के लिए चुना गया था लेकिन बाद में शर्मिन से उन्हें रिप्लेस कर दिया गया।

शिवांगी जोशी ने क्या कहा?

हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शिवांगी जोशी ने न ही हीरामंडी का नाम लिया और न ही शर्मिन जोशी का, लेकिन फैंस कयास लगा रहे हैं कि वो हीरामंडी का जिक्र कर रही हैं। शिवांगी जोशी ने इंटरव्यू में कहा, ”एक वेब सीरीज के लिए मेरे पास कॉल आया, ऑडिशन हुआ, सब कुछ हो गया। उन्हें मेरा परफॉर्मेंस पसंद भी आया और मुझे फाइनल कर लिया गया। अचानक मुझे पता चला ये रोल तो कोई और कर रहा है। मैंने कहा ये कब हुआ कल तक तो कोई और था? तो उन्होंने कहा नहीं नहीं किसी और की बेटी है वो अब ये रोल कर रही है।” शिवांगी जोशी ने आगे कहा कि मैं उस वेब सीरीज का नाम तो नहीं ले सकती लेकिन मुझे रिप्लेस करने के बाद कहा कि आप उसकी दोस्त का रोल कर सकती हैं।

फैंस लगा रहे हैं कयास

शिवांगी के इस इंटरव्यू के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये हीरामंडी के लिए था। फैंस का कहना है कि शिवांगी की पिक्स भी सामने आई थीं, वो इस रोल के लिए परफेक्ट होतीं। लेकिन नेपो किड्स के लिए उन्हें रिप्लेस कर दिया गया।

शिवांगी जोशी ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा के रोल से फेम हासिल किया। मोहसिन खान के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट थी। हिना खान के जाने के बाद शिवांगी ने ये रिश्ता… को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया था। इसके बाद शिवांगी ने बालिका वधू 2 और बरसात जैसे टीवी शो में भी काम किया।

आपको क्या लगता है क्या शिवांगी जोशी आलमजेबग के किरदार के लिए बेहतर चॉइस होतीं? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताइएगा।