60-70 के दशक की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर के बेटे-बेटी के बाद पोती और फिर अब पोते ने भी बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। जहां शर्मिला टैगोर के परिवार से सैफ अली खान जैसे बेहतरीन एक्टर हुए हैं वहीं उनकी पोती सारा अली खान और पोते इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की मशक्कत कर रहे हैं। जहां सारा अली खान ने कुछ फिल्मों में काम किया है वहीं इब्राहिम ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म नादानियां से डेब्यू किया। इस फिल्म में इब्राहिम के अपोजिट श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर थीं। फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई, इब्राहिम का काम भी एवरेज था। अब इस फिल्म को लेकर इब्राहिम की दादी और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का बयान सामने आया है।
आनंद बाजार पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने कहा, ”सारा और इब्राहिम दोनों ही कमाल का काम कर रहे हैं। इब्राहिम अली खान की फिल्म नादानियां अच्छी नहीं थी, लेकिन वो हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने पूरी कोशिश की है। ये बातें वाकई सबके सामने नहीं कहनी चाहिए, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो फिल्म बहुत अच्छी नहीं है। फिल्म अच्छी होनी चाहिए।”
‘लड़का चाहिए था…’, सोहा अली खान के जन्म पर मायूस थे पिता टाइगर पटौदी, अधूरा रह गया सपना
शर्मिला टैगोर ने सारा अली खान की तारीफ की। शर्मिला ने कहा कि सारा अच्छी एक्ट्रेस हैं और मेहनत करती हूं। सारा बहुत कुछ हासिल करेंगी वो बहुत कुछ करने में सक्षम है।
सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स 26 साल का लड़का, पुलिस ने वडोदरा से लिया हिरासत में
इब्राहिम अली खान की नादानियां 7 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का निर्देशन शोना गौतम ने किया था। फिल्म में खुशी और इब्राहिम की खराब एक्टिंग के अलावा फिल्म की कहानी पर भी सवाल उठे। वहीं दीया मिर्जा और सुनील शेट्टी जैसे एक्टर्स को भी फिल्म में वेस्ट किया गया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में सोहा अली खान ने बताया था कि उनकी मां शर्मिला टैगोर ही घर चलाती थीं, उनके पिता टाइगर पटौदी शौक के लिए क्रिकेट खेलते थे इसमें पैसे नहीं होते थे। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।