फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से यह माना जाता रहा है कि किसी फिल्म में अगर दो हिरोइनें हों तो उनके बीच मनमुटाव की स्थिति पैदा होती ही है। हालांकि अब वक्त बदल रहा है, लेकिन 60-70 दशक की दो बेहतरीन और खूबसूरत अदाकाएं माला सिन्हा और शर्मिला टैगोर को लेकर एक किस्सा है। ये दोनों एक फिल्म में काम कर रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में काम करने के दौरान इन दोनों के बीच में अनबन रहती थीं।

दोनों हिरोइनें एक दूसरे को देख नहीं सराहती थीं! खबरों के मुताबिक, एक बार तो सेट पर इन दोनों हिरोइनों के बीच इतना तनाव बढ़ गया था कि माला सिन्हा अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाईं और उन्होंने शर्मिला टैगोर को थप्पड़ जड़ दिया। ये घटना 1968 में आई जॉय मुखर्जी की थ्रिलर फिल्म ‘हमसाया’ के दौरान की बताई जाती है। माला सिन्हा और शर्मिला को फिल्म में कास्ट किया गया था।

फिल्म में कास्टिंग होने से पहले ही शर्मिला टैगोर और माला सिन्हा अपनी कैटफाइट को लेकर सुर्खियों में थीं। ऐसे में जब खबर सामने आई कि फिल्म हमसाया में दो ऐसी हिरोइनें साथ काम कर रही हैं जिनके बीच अनबन रहती है तो लोग उन्हें ऑनस्क्रीन साथ देखने के लिए उतावले हो गए। कहा जाता है कि इस फिल्म के दौरान दोनों एक्ट्रेस इस वजह से भी लड़ती थीं कि फिल्म का बेस्ट डायलॉग और गाना उन्हें मिले। दोनों अपने कपड़े एक दूसरे से कंपेयर करती थीं और दोनों के बीच इस चीज की भी होड़ लगी रहती थी कि कौन पहले सेट पर पहुंचेगा।

अब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जॉय मुखर्जी ‘हमसाया’ में एक्टिंग भी कर रहे थे। माला सिन्हा को शर्मिला टैगोर की कुछ आदतें पसंद नहीं आ रही थीं, तो वह उनसे काफी परेशान हो रही थीं। अब कुछ दिनों तक ये सिलसिला चलता रहा।

इसके बाद एक दिन दोनों एक्ट्रेस के बीच किसी बात को लेकर गहमागहमी हो गई। माला सिन्हा सहन नहीं कर पाईं और उन्हें शर्मिला टैगोर को थप्पड़ जड़ दिया। इस बारे में तुरंत जॉय मुकर्जी को बताया गया, तो वह सब काम छोड़ छाड़ कर दोनों एक्ट्रेस के बीच जा खड़े हुए।

उन्होंने माला सिन्हा और शर्मिला टैगोर के बीच लड़ाई रुकवाने की कोशिश की। जॉय उस वक्त थोड़ा घबरा गए थे कि कहीं उनकी फिल्म डब्बे में न चली जाए। रिपोर्ट्स को मुताबिक ऐसे में जॉय ने दोनों एक्ट्रेस को अलग अलग जगह ले जाकर शांति से बैठाया और समझाया। ये खबर उस वक्त हर सिनेमैगजीन और अखबारों में छपी थी।