Shark Tank India का चौथा सीजन काफी दिलचस्प चल रहा है। इसमें अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनिता सिंह, पीयूष गोयल समेत कई जजेज नजर आ रहे हैं। हाल ही के एपिसोड जिसमें स्वाति नाम की यंग बिजनेस वुमन अपने साड़ी के ब्रैड असीम बाय असीम शक्ति के लिए पिच करने आई थी। उनकी साड़ी की खासियत से न केवल शार्क्स इंप्रेस हुए बल्कि अनुपम मित्तल ने तो साड़ी पहन तक डाली।
स्वाति की साड़ियों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें किसी की मदद के बिना ही 15 सेकंड में लपेटा जा सकता है और इसमें बिल्ट-इन पॉकेट भी है। जजेज को ये साड़ी काफी पसंद आई, विनीता सिंह ने इसे गेम चेंजर बताया और नमिता थापर ने इसके लिए तालियां बजाई। लेकिन स्वाति ने वास्तव में ‘शार्क्स’ का दिल जीत लिया जब उन्होंने उन्हें अपनी कहानी सुनाई, और बताया कि वो कम आय वाली महिलाओं को रोजगार दे रही हैं।
स्वाति ने अपने 20 करोड़ के बिजनेस के लिए 2.5 प्रतिशत इक्विटी के बदले 50 लाख की मांग की। उन्होंने कहा कि वो आधे साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी हैं। स्वाति ने ‘शार्क’ को बताया कि उन्हें अपने बिजनेस का आइडिया यूं ही आया, लेकिन उन्होंने इसे अपना मिशन तब बनाया जब उन्होंने सड़क पर महिलाओं के एक ग्रुप को अपनी पीठ पर पट्टियां बांधे हुए देखा। जब उन्होंने पूछा कि उन्हें चोटें कैसे लगीं, उन्हें पता चला कि महिलाएं अपनी इच्छा से कॉस्मेटिक कंपनियों के ह्यूमन ट्रायल में भाग ले रही थीं। स्वाति ने कहा, “जितना अधिक जोखिम होगा, वे उतना अधिक पैसा कमाएंगे।” उन्होंने आगे कहा, “एक महिला ने अपना एक कान खो दिया था।”
स्वाति की कहानी ने जीता शार्क्स का दिल
कहानी से ‘शार्क’ बहुत प्रभावित हुईं, और जब स्वाति की टीम सेट पर आई और अपनी साड़ियां दिखानी शुरू की, तब जजेज का पूरा पैनल हैरान रह गया। जब उन्हें पता चला कि स्वाति अपनी साड़ियां 3000 रुपये से 6000 रुपये के बीच बेचती है। विनीता ने उन्हें बताया कि ये बहुत ज्यादा है और उन्हें दाम कम करने की जरूरत है। लेकिन स्वाति ने कहा कि वह अभी ऐसा नहीं कर सकतीं, क्योंकि वह महिलाओं को वेतन और प्रॉफिट में 4 लाख रुपये से अधिक का भुगतान करती हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य महिलाओं के अपने ग्रुप के साथ 100 करोड़ रुपये का बिजनेस बनाना है।
हालांकि विनीता, नमिता, पीयूष बंसल और कुणाल बहल ने उनके साथ डील नहीं की, मगर अनुपम मित्तल आगे आए। उन्होंने स्वाति से पूछा कि चार शार्क बाहर हो गए उन्हें कैसा लग रहा है। स्वाति ने बताया कि उन्हें बहुत बुरा लग रहा है। अनुपम ने कहा, “बुरा मत मानना, क्योंकि सबसे बड़ा शेर बाकी है। यह स्पष्ट है कि आपको फाइनेंस की बहुत अच्छी समझ नहीं है… लेकिन इसमें बढ़ने और सीखने की गुंजाइश है।”
अनुपम ने स्वाति को 10 % इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये का ऑफर दिया और ये स्वाति ने तुरंत एक्सेप्ट भी कर लिया। इसके बाद स्वाति ने शार्क्स को अपनी साड़ी गिफ्ट की। अनुपम मित्तल ने खुशी से उनका तोहफा स्वीकार किया और उसे पहनकर भी देखा। नमिता ने कहा, “बस यही देखना रह गया था।” मगर कुणाल काफी इंप्रेस हुए।