Shark Tank India Season 4: ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 4’ की शुरुआत ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर हो चुकी है और शो में अभी तक कई पिचर्स अपनी बेहतरीन डील लेकर शार्क के सामने आए, जिसमें से कुछ को डील मिली तो कुछ खाली हाथ वापस लौटे। अब इस शो के एक एपिसोड में देखने को मिला कि शार्क विनीता सिंह और इंटरप्रेन्योर भाई-बहन के बीच टकराव हो गया। दरअसल, विनीता को उन आंकड़ों में हेराफेरी महसूस हुई, जो पिचर्स ने ‘शार्क’ के सामने पेश किए।

‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में एक भाई-बहन की जोड़ी आई, जिन्होंने अपने स्किनकेयर ब्रांड पर्सनल टच को शार्क के सामने पेश किया। शार्क के तौर पर शो में विनीता के साथ अमन गुप्ता, कुणाल बहल, अजहर इकबाल और रितेश अग्रवाल शामिल थे। वहीं, इंटरप्रेन्योर भाई-बहन यानी अदिति और आशीष ने 1 प्रतिशत इक्विटी के बदले 1.2 करोड़ रुपये मांगे, जिससे उनकी कंपनी का मूल्य 120 करोड़ रुपये हो गया।

Bigg Boss 18: रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के फिनाले में शामिल नहीं होंगे दिग्विजय राठी? जानें क्यों बनाई सलमान खान के शो से दूरी

विनीता ने कही ये बात

आशीष ने बताया कि उनका फार्मा सेक्टर से कोई नाता नहीं है, लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने एक फार्मा कंपनी शुरू की थी। इसके कुछ समय बाद ही कारोबार बंद हो गया और फिर दूसरा कारोबार भी बंद हो गया, लेकिन पर्सनल टच ने उड़ान भरी। उन्होंने एक साल में ही सेल्स 1.5 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कर दी।

उन्होंने बी प्राक के साथ एक कॉन्सर्ट भी आयोजित किया, जिससे 2.7 करोड़ रुपये की सेल हुई, लेकिन प्रोडक्ट के बारे में सुनने के बाद शार्क को कुछ अजीब लगा। विनीता उनके सोशल मीडिया नंबरों की ऑथेंटिसिटी आश्वस्त नहीं थीं। पिचर्स ने ‘शार्क’ को एक रील दिखाई, जिस पर 2 मिलियन हिट्स थे, लेकिन सिर्फ 700 लाइक थे। अजहर ने कहा कि यह संभव नहीं है, जबकि विनीता और अमन ने कहा कि पोस्ट को बूस्ट किया गया है। पिचर्स ने जोर देकर कहा कि ऐसा नहीं है।

बाद में जब शार्क अजहर ने उनसे पूछा कि उनकी सेल्स का कितना प्रतिशत ऑर्गेनिक है, तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अजहर ने पूछा कि आप अपनी मार्केटिंग के एट्रिब्यूशन विश्लेषण को कैसे नहीं जानते। इस पर शार्क कुणाल हैरान थे कि पिचर्स के पास यह जानकारी पहले से नहीं थी। अमन ने कहा कि मैं बहुत निराश हूं कि आपको डिटेल्स नहीं पता है। कुणाल और अजहर भी पीछे हट गए, जबकि रितेश ने बाद की तारीख में एक मीटिंग में उन्हें कुछ सुझाव देने की पेशकश की। हालांकि, विनीता ने कहा कि बाकी लोग बहुत दयालु हैं। लास्ट में उन्हें डील नहीं मिली।

Bigg Boss 18: तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल ने ‘बिग बॉस’ में खेला क्रिकेट, बॉडी को लेकर सलमान से कही ये बात