Shark Tank India 4: ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आ रहे शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसके हालिया एपिसोड में देखने को मिला कि दिल्ली के फाउंडर ईशान अरोड़ा और आमिर खान ने शो में अपने नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक ब्रांड कैटवॉक को पेश किया। इस दौरान पिचर ने यह दावा भी किया कि उनकी ड्रिंक अल्कोहलिक जैसी दिखती है, लेकिन उसमें उसका कोई भी गुण नहीं है। इसके साथ ही फाउंडर ने अपने इस ब्रांड के लिए शार्क से 4.16 प्रतिशत इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट मांगी, जिससे कंपनी का मूल्य 24.04 करोड़ रुपये हो गया।
पिचर ने सुनाई अपनी कहानी
इसके बाद पिचर ने शार्क को अपनी कहानी भी सुनाई। ईशान अरोड़ा ने बताया कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में उन्हें इस आईडिया से कैसे प्रेरणा मिली, जिससे अमन गुप्ता काफी प्रभावित भी हुए। हालांकि, बाद में ईशान ने खुलासा किया कि उन्होंने स्टैनफोर्ड में पढ़ाई नहीं की है, लेकिन उनके पास लॉ की डिग्री है। पिचर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने करियर में कई बदलाव किए और इसने उन्हें शराब की लत की तरफ धकेल दिया। हालांकि, जब उनके को-फाउंडर ने उन्हें कैटवॉक से परिचित कराया, तो वे शराब से दूर हो गए।
ऐसे में ‘शार्क’ के बीच सबसे बड़ी चिंता ब्रांड की लिमिटेशंस थीं। पिचर्स ने खुलासा किया कि उन्होंने पहले भी दो इन्वेस्टर जुटाए हैं, एक ‘एंजेल्स’ से और दूसरा दोस्तों और परिवार से। फिर उनसे सवाल करते हुए विनीता ने कहा, “हमें ऐसे एंजल इन्वेस्टर्स से भी मिलवाएं जो आपको 5 लाख रुपये की सेल्स के आधार पर 24 करोड़ रुपये का मूल्यांकन देते हैं।
बाद में अपने-अपने रीजन देते हुए अमन गुप्ता और विनीता सिंह इससे बाहर हो गए। लास्ट में रितेश अग्रवाल ने बताया कि प्रोडक्ट का बाजार में फिट होना बहुत ही शुरुआती चरण में था। अजहर इकबाल ने कहा कि उनके आंकड़े काफी कम थे, इसलिए वे आगे नहीं बढ़ सके। कुणाल बहल ने बताया कि बाजार काफी छोटा था और पिचर्स ने इसका बहुत अधिक अनुमान लगाया।