Shark Tank India 4: शो शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन शुरू हो गया है और हर बार की तरह इस बार भी शो में कुछ मजेदार और अच्छी डील्स शार्क-पिचर्स के बीच देखने को मिल रही है। वहीं, हाल ही में एक पिचर्स के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनके दिल को ठेस पहुंच गई है और अब उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी है। दरअसल, हालिया एपिसोड में देखने को मिला कि विनीता सिंह ने शो में पर्सनल टच स्किनकेयर के फाउंडर आशीष और अदिति के दिखाए गए आंकड़ों पर सवाल उठाए।

पिचर्स आशीष और अदिति ने शो में 1.2 करोड़ रुपये के निवेश के बदले 1 प्रतिशत की इक्विटी देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन शो की जज और शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता ने उनके बिजनेस और प्रस्तुत किए गए आंकड़ों पर गंभीर सवाल उठाए। ऐसे में अपनी बात रखते हुए पर्सनल टच स्किनकेयर के फाउंडर ने एक वीडियो शेयर किया।

‘अगर पति-पत्नी एक-दूसरे…’, L&T चेयरमैन के बयान पर अब ‘शार्क’ अनुपम मित्तल ने दिया जवाब, यूजर बोले- मजा आ गया

उन्होंने कहा कि शार्क टैंक इंडिया में जाना हमारे लिए एक सपना था और हम वहां गए। अगर हमें कोई डील मिल जाती तो अच्छा होता। डील न मिलने से हम पर इतना असर नहीं पड़ा, लेकिन जो बात हमें दुख पहुंचाती थी, वह यह थी कि शार्क ने हमारे साथ कैसा व्यवहार किया और कैसे उन्होंने कहा कि आपकी कम्युनिटी रियल नहीं है। उन्होंने हमारी प्रामाणिकता पर सवाल उठाए।

उन्होंने आगे कहा कि कड़वी सच्चाई है कि हम दोनों ने पिछले 2 सालों में कड़ी मेहनत कर काफी कुछ हासिल किया है। हमने अपना Shopify डेटा भी दिखाया, जो एक बहुत ही गोपनीय चीज है। हमने यह साबित करने के लिए ऐसा किया कि हमने ऐसे कस्टमर्स की कम्युनिटी बनाई है, जो हमारे लिए परिवार की तरह हैं और हमसे बहुत कुछ खरीदते हैं, यही वजह है कि हमारा ब्रांड साल दर साल 11 गुना बढ़ा है। हमें बहुत दुख है कि हमारे PT परिवार को नकली कहा गया।

इसके साथ ही उन्होंने अब अपनी कम्युनिटी से कहा है कि वो उन्हें सपोर्ट करें, जो भी वो उनके ब्रांड के लिए फील करते हैं उसे शेयर करें। साथ ही शार्क टैंक के जज को भी टैग करे। बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी विनीता सिंह कई बार डील्स और पिचर्स को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं।

Shark Tank India 4: ‘दाल में कुछ काला है’, विनीता सिंह ने ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पिचर्स पर लगाया आंकड़ों में हेराफेरी करने का आरोप