टीवी के लोकप्रिय शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का तीसरा सीजन जल्द शुरू होने वाला है। सोनी लिव का ये शो इस साल और भी दिलचस्प होने वाला है। इस बार ये शो कई बदलाव के साथ आने वाला है। इस साल पूरे 12 शार्क टैंक के साथ शो चलने वाला है जो इसे और भी दिलचस्प बनने वाला है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर नए सीजन का प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो के साथ शो की रिलीज डेट भी रिवील की गई है। Shark Tank India का आठवां सीजन 22 जनवरी से शुरू हो रहा है।
‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 3’ का प्रोमो एक युवा से शुरू होता है, जो अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर अपनी स्टार्ट-अप जर्नी शुरू करने से शुरू होता है। प्रोमो का आखिर में कंटेस्टेंट सह-संस्थापक के साथ शार्क टैंक इंडिया के जजों के सामने अपना बिजनेस आइडिया पेश करता है। प्रोमो को कैप्शन के साथ साझा किया गया है। जो है,”#ThankYouBoss शार्क टैंक इंडिया सीजन 3, 22 जनवरी से सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग।”
‘शार्क टैंक इंडिया’ का तीसरा सीजन राहुल दुआ होस्ट करने वाले हैं। इस बार शार्क के रूप में बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता, शादी डॉट कॉम के मालिक अनुपम मित्तल, एमक्योर फार्मा की डायरेक्टर नमिता थापर, शुगर कॉस्मेटिक की सीईओ विनीता सिंह, लेंसकार्ट डॉट कॉम के को-फाउंडर पीयूष बंसल के साथ नए लोग भी जुड़ गए हैं।
कार देखो को सीईओ अमित जैन, ओयो रूम्स के मालिक रितेश अग्रवाल, जोमाटो के मालिक दिपेंद्र गोयस, इनशॉर्ट्स के सीआईओ अज़हर इकबाल, Edelweiss Mutual Fund की सीईओ राधिका गुप्ता, ACKO के फाउंडर वरुण दुआ और UpGrad के को-फाउंडर रॉनी स्क्रूवाला इस बार जुड़ने वाले हैं।
‘शार्क टैंक इंडिया’ को पहली बार दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था और यह टेलीविजन पर सफल रहा। इसने परिवारों के बीच स्टार्ट-अप और उद्यमिता के बारे में बातचीत को नियमित बना दिया। 2022 में प्रसारित होने वाला शो का दूसरा सीज़न भी दर्शकों के बीच हिट रहा।
