कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का और जलेगी भी तेरे… रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ में ऐसा डायलॉग सुनकर लोग गुस्से में हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रिलीज के बाद से ही ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म को विवादित डायलॉग और खराब VFX के लिए ट्रोल किया जा रहा है।
इतना ही नहीं ऑडियंस फिल्म के टिकट कैंसिल कर रही और इसे बैन करने मांग उठ रही है। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर लेखक मनोज मुंतशिर पर भी लोगों को गुस्सा फूट रहा है। फिल्म में दिखाए जा रहे डायलॉग्स को लोग भगवान का अपमान बता रहे हैं।
रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम बने अरुण गोविल से लेकर हनुमान बने दारा सिंह के बेटे बिंदू सिंह ने इस फिल्म पर रिएक्शन दिया था। यहां तक की छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। वहीं अब शार्दुल पंडित ने भी ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स को लताड़ लगाई है। बिग बॉस 14 में नजर आ चुके शार्दुल पंडित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

‘आदिपुरुष’ के मेकर्स पर फूटा शार्दुल पंडित का गुस्सा
शार्दुल पंडित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि ‘धर्म से जुड़ी चीजों पर मैं कभी कमेंट नहीं करता हूं लेकिन ये उसके बारे में नहीं है। अगर आप रामायण जैसे किसी एपिक टॉपिक पर फिल्म बना रहे हो और राम जो कि एतिहासिक, पौराणिक, लिट्रेचर और सेंटिमेंट्स के लिहाज से बहुत जरूरी हिस्सा है और उनको प्रमोट करने के लिए आप कोई भी हथकंडा अपनाए। देखिए हम भी अपने बच्चों को रामायण दिखाकर उन्हें शिक्षित करना चाहते हैं। लेकिन आप उसे उन डायलॉग्स से नष्ट नहीं कर सकते। जैसे कि तेरी जली तेरे बाप की जलेगी। मुझे नहीं पता कि आपने कितने करोड़ इस फिल्म में खर्च किए हैं। कितने स्टार्स इस फिल्म को मिले हैं। कितनी कमाई आपने कर ली है। लेकिन थोड़ा रिसर्च करिए। थोड़ा होमवर्क करिए। थोड़ी लेकिन इज्जत दिखाइए जब आप इस तरह से टॉपिक से डील करते हैं।’
शार्दुल पंडित ने कही यह बात
‘अगर आप ये कहते हैं कि आप ये एपिक कहानी को हम आने वाली जेनेरेशन को दिखाएंगे, तो राइटर्स पर थोड़ा पैसा, थोड़ी रिसर्च तो अफोर्ड कर ही सकते हैं ना। आपने 5 हजार करोड़, न जाने कितने करोड़ लगाए, जिसके बाद हनुमान जी से बातें बम्बइया भाषा में हो रही है।’
शार्दुल ने आगे कहा कि ‘तेरे बाप की जलेगी, ये फिसड्डी है, रावण ड्रैगन पर घूम रहा है, जटायु वो चीज कर रहा है जो सम्पति को करनी चाहिए। आप क्या कर रहे हो। अगर यही चीज किसी दूसरे देश में, किसी दूसरे रिलीजियस फिगर के बारे में की जाती, क्या लोग शांत बैठते? मैं ये नहीं कह रहा हूं कि मुझे आप लोगों के खिलाफ कुछ करना है। लेकिन कब तक मजाक बनाओगे।’