एक्टर शरद केलकर ने कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय एक्टर्स के लिए डबिंग की है, लेकिन बाहुबली फिल्मों के हिंदी संस्करण में तेलुगु स्टार प्रभास के लिए उनकी डबिंग करके उन्होंने बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है। एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया कि बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली के साथ उनकी पहली मुलाकात ने उन पर गहरी छाप छोड़ी।
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, शरद ने कहा कि राजामौली ने पहली बार में ही अनुमान लगा लिया था कि वो प्रभास के लिए डब करने के लिए उपयुक्त विकल्प होंगे।
शरद केलकर ने कहा, “मुझे लगता है कि राजामौली सर हमारी इंडस्ट्री के सबसे बुद्धिमान लोगों में से एक हैं। जब मैंने ऑडिशन दिया, तो मैं उनसे मिलना चाहता था और वह भी मुझसे मिलना चाहते थे। मुझे आज भी याद है कि मैं उनसे मिलने राज कमल स्टूडियो गया था।”
एक्टर ने याद करते हुए कहा, “उन्होंने विश्लेषण किया कि मेरा व्यक्तित्व प्रभास के साथ मेल खाता है और उन्हें बताया गया कि मैं एक अभिनेता भी हूं। वह समझने में काफी समझदार थे। एक तो भौतिकता मेल खाती है और दूसरा आवाज का एक आकार होता है जो बहुत महत्वपूर्ण होता है।”
शरद केलकर को लगता है कि एसएस राजामौली ने उन्हें सिर्फ उनकी आवाज के लिए नहीं बल्कि अभिनय के लिए भी चुना। क्योंकि जब एक एक्टर वॉइस ओवर करता है तो उसे पता होता है कि कहां कौन सा भाव लाना है।
अभिनेता ने यह भी बताया कि राजामौली लगभग हर दिन बाहुबली: द बिगिनिंग के डबिंग सेशन में भाग लेते थे, दूसरी फिल्म की डबिंग के दौरान, उन्होंने उन पर विश्वास दिखाया और उसे अपने दम पर करने दिया।
शरद ने कहा, “वह दूसरी फिल्म के दौरान सिर्फ ट्रेलर डब कराने के लिए आये थे और उन्होंने मुझ पर पूरा भरोसा दिखाया कि पहले भाग अच्छे से किया है, दूसरा भाग भी अच्छे से करेगा।”
FAQs
शरद केलकर के कितने बच्चे हैं?
शरद केलकर और उनकी पत्नी कीर्ति की एक बेटी है जिसका नाम केशा केलकर है।
प्रभास कितने करोड़ के मालिक हैं?
खबरों के मुताबिक एक्टर की नेटवर्थ 215 करोड़ रुपये है। तेलुगु सुपरस्टार प्रभास फिल्मों के साथ विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करते हैं।