Shanaya Kapoor Dance Video Viral: 90 के दशक का पॉपुलर गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ (Tip Tip Barsa Pani) आज भी कहीं बज जाए तो इस गाने पर कोई भी झूमने के लिए मजबूर हो जाता है। इसे सबसे पहले फिल्म ‘मोहरा’ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) पर फिल्माया गया था, जिसमें दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी। इनका रोमांस आज भी लोगों के जहन में है। इसके बाद गाने को एक बार फिर से फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में रिक्रिएट किया गया। इस बार कटरीना कैफ ने परफॉर्म किया। दूसरी बार भी गाना काफी चर्चित रहा। ऐसे में अब इस गाने पर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने बवाल मचाया है।

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। एक्टिंग में डेब्यू को लेकर चर्चा में रहने वाली शनाया कपूर ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर परफॉर्म किया है। इसका वीडियो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो इंटरनेट पर बवाल काटे हुए है। गाने पर शनाया के डांस मूव्स से नजरें हटा पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है। फैंस ने तो उनकी तारीफ की है साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 90 के दशक के इस गाने पर जिस तरीके शनाया कपूर ने डांस मूव्स दिखाए हैं उस लिहाज और अनुभव के हिसाब से तो उन्होंने रवीना और कटरीना तक को पीछे छोड़ दिया है। वीडियो कमाल का है। शनाया का डांस देख आप भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाएंगे।

सेलेब्स और फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

गाने पर शनाया का एक-एक डांस मूव्स काबिल-ए-तारीफ है। उनके वीडियो पर अगर सेलेब्स के साथ फैंस के रिएक्शन की बात की जाए तो संजय कपूर, करण जौहर, भावना पांडे, रवीना टंडन, राशा थडानी और मां महीप कपूर तक ने उनकी तारीफ की है और कमेंट में हार्ट और फायर वाले स्टीकर शेयर किए हैं। वहीं, अगर इस पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘शनाया तो यंग कटरीना की तरह दिख रही हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘शनाया मार डाला रे।’ तीसरे ने लिखा, ‘रॉकिंग परफॉर्मेंस।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘आप रॉक करने वाली हो।’

मोहनलाल की फिल्म से करेंगी डेब्यू

बहरहाल, शनाया कपूर अपने एक्टिंग डेब्यू को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। वो साउथ फिल्मों से अपना डेब्यू करने वाली हैं। पहली बार उन्हें साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा। फैंस उनके डेब्यू के लिए बेकरार हैं। शनाया की डेब्यू फिल्म का नाम ‘वृषभ’ है। इसे पैन इंडिया के बैनर तले रिलीज किया जाएगा। इसका निर्देशन नंदा किशोर ने किया है।