बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शम्मी कपूर के निधन को 10 साल पूरे हो चुके हैं। 14 अगस्त, 2011 को शम्मी कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। हालांकि अपनी एक्टिंग और अंदाज से उन्होंने फैंस पर इस कदर छाप छोड़ी थी कि आज भी वह लोगों के दिलों-दिमाग में बसे हुए हैं। शम्मी कपूर की जिंदगी से कई मजेदार किस्से जुड़े हुए हैं। एक किस्सा यह भी है कि हॉलीवुड की फिल्म ‘द पिक्चर ऑफ डॉरियन ग्रे’ देखने के बाद शम्मी कपूर इतनी बुरी तरह से डर गए थे कि 11 दिनों तक वह सो नहीं पाए थे।

शम्मी कपूर ने इस बात का खुलासा खुद अपने यू-ट्यूब वीडियो में किया था। शम्मी कपूर ने वीडियो में बताया था कि वह अपने बड़े भाई राज कपूर के साथ एयर कंडिश्नर थिएटर में फिल्म देखने गए थे। उन्होंने यह फिल्म 1945 में देखी थी और उस समय वह मात्र 13 साल के थे।

शम्मी कपूर ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मेरे भाई राज कपूर मुझे अपने साथ ले गए थे। मैं उस वक्त बहुत छोटा था और बहुत खुश भी था। मुझे वहां पर सैंडविच, आइसक्रीम और काफी कुछ खाने को भी मिला। वह फिल्म डॉरियन ग्रे की एक तस्वीर के बारे में थी। वह जो भी अपनी जिंदगी में करते थे, उसका असर उस तस्वीर पर दिखता था।”

शम्मी कपूर ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “उस व्यक्ति ने जिंदगी में हत्या जैसे कई गलत काम करने शुरू कर दिए थे। एक दिन वह अपनी तस्वीर को देखने के लिए गया, जिससे वह पता लगा सके कि तस्वीर में क्या बदलाव हुए हैं। वह तस्वीर बहुत ही भयानक बन चुकी थी, जिसे देखकर मैं डर गया और सिनेमा हॉल में ही चिल्लाना शुरू कर दिया।”

शम्मी कपूर ने बताया कि उस घटना के बाद से मैं करीब 11 दिनों तक नहीं सो पाया था। वह बात मैंने जिंदगी भर नहीं भूली थी। एक्टर ने इस बारे में आगे कहा, “जब मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में था तो मुझे डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने भी यह फिल्म देखी थी और वह भी चीख पड़े थे।”