बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी दोनों ने हिंदी सिनेमा में अपने काम से जबरदस्त पहचान बनाई है। जहां शिल्पा शेट्टी ने हिंदी फिल्मों में ‘बाजीगर’ के जरिए कदम रखा था तो वहीं एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी की बॉन्डिंग काफी अच्छी है और यह बात उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से भी साफ झलकती है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि शिल्पा शेट्टी की शादी के बाद शमिता शेट्टी एक महीने के लिए डिप्रेशन में चली गई थीं।
शमिता शेट्टी ने इस बात का जिक्र खुद ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया था। शमिता शेट्टी ने बताया था कि वह शिल्पा शेट्टी की शादी से खुश थीं, लेकिन विदाई के बाद से ही वह डिप्रेशन में चली गई थीं। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके साथ-साथ परिवार के बाकी सदस्य भी उन्हें खूब याद करते थे।
शमिता शेट्टी ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में शिल्पा शेट्टी की शादी का जिक्र करते हुए कहा था, “जब इनकी शादी हुई थी तो मुझे लगता है कि मैं डिप्रेशन में चली गई थी। मैं खुश थी, पर मैं एक महीने के लिए डिप्रेशन में थी। क्योंकि जब शिल्पा घर में होती थीं तो वह बहुत जोर से हंसती थीं। ऐसे में हम उन्हें बहुत याद करते थे।”
शमिता शेट्टी ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मुझे इस बात का आदी होने में थोड़ा वक्त लगा कि शिल्पा की शादी हो गई हैं और वह अब अपने घर चली गई हैं।” शो पर शमिता शेट्टी ने यह भी बताया कि वह राज कुंद्रा से पहले ही मिल चुकी थीं, ऐसे में वह उन्हें पसंद थे और उन्होंने बहन को राज से शादी करने की भी सलाह दी थी।
बता दें कि शमिता शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब दोनों बहनें खूब लड़ा करती थीं। शिल्पा शेट्टी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी बहन को लेकर मां से भी शिकायत की थी और कहा था कि इसे गोरी और मुझे काली क्यों बनाया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया था कि शमिता शेट्टी के डेब्यू के वक्त शिल्पा शेट्टी काफी डरी हुई थीं और उन्हें यह लगने लगा था कि अब उन्हें फिल्में नहीं मिलेंगी।