अभिनेत्री शमिता शेट्टी बिग बॉस में शानदार प्रदर्शन के बाद अब फैमिली टाइम इंजॉय कर रही हैं। शमिता शेट्टी ने घर से बाहर आने के बाद बॉयफ्रेंड राकेश बापट के साथ अपना बर्थडे बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन से शमिता और राकेश के काफी सारे वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।

इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जहां शमिता शेट्टी राकेश बापट को किस करती दिखाई दे रही हैं और इसके बाद को लिपस्टिक का दाग भी अपने हाथों से साफ कर देती हैं। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि पैपराजी के सामने राकेश बापट पहले पीडीए के दौरान शमिता के गाल पर किस करते हैं।

इसके बाद पैपराजी शमिता शेट्टी से भी रिक्वेस्ट करते हैं कि वो राकेश को किस करें। इसपर पहले तो शमिता शरमाने लगती हैं लेकिन बाद में जब पैपराजी शमिता से कहते हैं कि वो राकेश को बर्थडे गिफ्ट दें दें तो वो राकेश को सबके सामने किस कर देती हैं।

बता दें कि शमिता शेट्टी 2 फरवरी को अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। ‘बिग बॉस 15’ से बाहर आने के बाद शमिता ने अपना यह स्पेशल मौका अपने बॉयफ्रेंड राकेश बापट के साथ सेलिब्रेट किया। इस मौके पर दोनों एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते नजर आए।

शमिता शेट्टी ने बिग बॉस की शुरुआत से ही शानदार गेम खेला और उन्होंने ग्रैंड फिनाले तक का सफर भी तय किया। हालांकि ग्रैंड फिनाले में पहुंचने के बाद शमिता शेट्टी टॉप-3 में जगह बनाने में कामयाब नहीं रह सकीं। इसके बाद भी सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें ही अपने लिए विनर बता रहे हैं।

गेम के दौरान शमिता शेट्टी कई बार ताने सुनती और अपने हक के लिए लड़की भी दिखाई दी थीं। बता दें कि शमिता शेट्टी के लिए उनकी बहन शिल्पा शेट्टी ने बर्थडे पर कुछ खास प्लान किया है। शमिता ने कहा- यह बर्थडे इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार उनके साथ राकेश हैं।

बता दें कि ‘बिग बॉस 15’ ओटीटी से शुरू हुआ शमिता और राकेश बापट का प्यार अब खुलकर सामने आ गया है। राकेश और शमिता की जोड़ी हर किसी को बेहद पसंद और सभी को इस कपल की शादी का भी काफी बेसब्री से इंतजार है।