बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और एक्टर राकेश बापट के रिश्ते को लेकर पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे। बिगबॉस के घर में बनी इस जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे थे, लेकिन दोनों ने अचानक एक दूसरे से दूरी बना ली। जिसके बाद फैंस से उनसे कई बार जानने की कोशिश की, हालांकि दोनों ने ही इस बारे में कुछ भी कहना मुनासिफ नहीं समझा।
दोनों एक्टर्स ने 26 जुलाई को सोशल मीडिया पर राकेश बापट संग ब्रेकअप की खबर साझा की है। शमिता शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि वो और राकेश साथ नहीं हैं और काफी समय से ही दोनों अलग हो चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस के प्यार के लिए उनका धन्यवाद किया है। वहीं राकेश बापट ने भी इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा किया है।

बता दें शमिटा शेट्टी और राकेश बापट की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी में हुई थी। जहां दोनों एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल दिखाई दिए। दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा टाइम स्पेंड किया करते थे। जिसके बात दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। फैंस को ये कपल इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर इनके नाम का हैशटैग भी चलने लगा। दोनों को #शारा के नाम से जाना जाने लगा।

बिगबॉस के घर में दोनों एक दूसरे के लिए हमेशा स्टैंड लेते नजर आते थे। इसके बाद शमिता बिग-बॉस 15 में भी बतौर कंटेस्टेंट गईं और कुछ दिन बीत जाने के बाद राकेश को भी शो में भेजा गया। जिस तरह शमिता उन्हें देखकर फूट-फूटकर रोईं, उससे साफ जाहिर था कि दोनों के बीच प्यार काफी गहरा है।
घर के बाहर भी दोनों को साथ देखा जाता था। हालांकि दोनों ने ये रिश्ता क्यों खत्म किया, इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन फैंस के लिए उनका अलग होना निराश कर देने वाली खबर है।
आपको बता दें कि राकेश बापट एक बार शादी कर चुके हैं। उनकी शादी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा से हुई थी। राकेश और रिद्धि ने 29 मई 2011 को शादी की थी। हालांकि कुछ मतभेदों के बाद राकेश और रिद्धि 2019 ने तलाक ले लिया था।
