अभिनेत्री शमिता शेट्टी इन दिनों टीवी के पॉपुलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रही हैं। शमिता की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। शमिता अपने स्टंट से दर्शकों को हैरान कर रही हैं। इसी बीच खबर है कि एक बाइक चालक और उसके दो दोस्तों ने शमिता शेट्टी को गाली दी । बाइक से कार में टक्कर मारने के चलते शमिता के ड्राइवर ने बहसबाजी तो बाइक सवारों ने ड्राइवर को भी चांटे भी मारे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मुंबई के ठाणे स्थित विवियाना मॉल के पास की बताई जाती है। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शमिता के ड्राइवर दर्शन सावंत ने बाइक सवारों से जुड़ी जानकारी पुलिस को दी है। टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि शमिता अपने निजी काम के सिलसिले में ठाणे आई थीं, घटना करीब डेढ़ बजे दोपहर की है।
रिपोर्ट के अनुसार, शमिता के ड्राइवर सावंत ने बाइक से टक्कर के बाद नुकसान को देखने के लिए कार रोकी थी। शमिता के ड्राइवर के मुताबिक, उस दौरान बाइक सवारों ने थप्पड़ मारे और धमकी भी दी। पुलिस का कहना है कि इस घटना में किसी को भी हानि नहीं पहुंची है। पुलिस का कहना है बाइक सवारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के सेक्शन 279, 323, 504, 506, 427 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल अभी तक किसी तीनों में से किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।