बिग बॉस 16 से बाहर आकर शालीन भनोट को अपनी पूर्व पत्नी दलजीत कौर की सगाई के बारे में पता चला। उन्हें पता चला की दलजीत एनआरआई निखिल पटेल संग शादी कर रही हैं। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए शालीन ने कहा है कि उन्हें अभी इस बारे में पता चला है। वह अब बात करेंगे कि क्या हो रहा है, वह कहां जा रही हैं।

शालीन ने कहा,”मैं उनके लिए बहुत खुश हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मुझे दरअसल ज्याता जानकारी नहीं है, क्योंकि मैं अभी तो आया हूं। पता नहीं कहां जा रही हैं, कहां हैं, लेकिन अब मैं जैसे सब परिवार को फोन करूंगा, उनको भी करूंगा, परिवार ही हैं। जानूंगा समझूंगा क्या हो रहा है।”

बिग बॉस 16 के टॉप 5 में शालीन भनोट भी थे, ट्रॉफी के करीब पहुंच कर वह शो से बाहर हो गए। शो में शालीन भनोट, टीना दत्ता संग अपने लव एंगल को लेकर काफी चर्चा में रहे। हालांकि इस वक्त आलम ये है कि टीना, शालीन के साथ बात तक नहीं करना चाहतीं। शालीन भनोट को शो के सभी कंटेस्टेंट ने फेक कहा, उनका कहना था कि वह घर में रहकर एक्टिंग कर रहे हैं। उनकी असलीयत क्या है, ये किसी को पता नहीं चल पाया।

शालीन भनोट, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई साल पहले काफी सुर्खियों में रह चुके हैं। उनकी पत्नी दलजीत कौर ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। तभी दलजीत, शालीन से अलग हो गई थीं। दोनों का साथ में एक बेटा है, जो अपनी मां के साथ रहते हैं। अब दलजीत कौर ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया कि वह निखिल पटेल नाम के एनआरआई के साथ शादी कर रही हैं। उन्होंने सगाई कर ली है।

/

निखिल पटेल साउथ अफ्रीका रहते हैं और वह भी तलाकशुदा है। उनकी दो बेटियां हैं, जिनमें से एक अपने पिता और एक मां के साथ रहती है। दोनों एक दोस्त के जरिए एक दूसरे को मिले थे, तभी उनकी दोस्ती हुई और अब उन्होंने सगाई कर ली। जल्द ही दलजीत, निखिल से शादी कर केन्या शिफ्ट होने वाली हैं।