Shalin Bhanot On Eisha Singh: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट ईशा सिंह फिलहाल काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले ही देखने को मिला था कि सलमान खान ने शो में उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की थी। होस्ट ने कहा था कि ईशा तुमने शिल्पा से कहा है कि बाहर तुम्हारा बॉयफ्रेंड है, जिसे मैं शायद जानता हूं, वो बहुत ही ‘शालीन’ है। हालांकि, उस दौरान एक्ट्रेस ने मना कर दिया था।
इसके बाद बिग बॉस के घर में करणवीर मेहरा ने भी ईशा सिंह से शालीन को लेकर कई सवाल किए थे, लेकिन एक्ट्रेस ने यह मानने से इनकार कर दिया कि वह एक्टर को डेट कर रही हैं। अब अपने संग ईशा का नाम जुड़ता देख शालीन भनोट ने इस पर रिएक्ट किया है और एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शालीन ने शेयर किया वीडियो
शालीन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि हेलो दोस्तों, बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं। बहुत लोग बहुत कुछ बोल रहे हैं। मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि आप लोग मेरे बारे में बात करते हैं, मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है, मुझे अच्छा लगता है, लेकिन मेरा नाम लेकर किसी लड़की का कैरेक्टर हनन करना मुझे अच्छा नहीं लगता है।
इसके आगे एक्टर शालीन ने कहा कि प्लीज ऐसा मत करिए। एक लड़की की इज्जत का सवाल है, हमें उसे बनाए रखना चाहिए। प्लीज ये सब बंद कर दीजिए। थैंक यू सो मच। अब उनके इस वीडियो पर यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ को यह सही लगा, तो कुछ ने ईशा पर ही सवाल उठा दिए। बता दें कि ‘बिग बॉस 18’ में ईशा सिंह की केमिस्ट्री अविनाश मिश्रा के साथ देखने को मिल रही है।
करणवीर ने पूछे थे सवाल
सलमान खान के बाद करणवीर मेहरा ने ईशा सिंह से काफी सवाल किए थे। एक्टर ने पूछा कि क्या वह तुम थी, जिससे शालीन ‘खतरों के खिलाड़ी’ के दौरान बात करता रहता था। वो पुरे दिन ईशा, ईशा बोलता था तो इसका मतलब वह ईशा तुम थीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि नहीं एक ही नाम वाले बहुत से लोग हो सकते हैं। मैं और शालीन अच्छे दोस्त हैं। वहीं, आपको बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस से जो कंटेस्टेंट बाहर हुआ है, उसका नाम समाने आ गया है। ये जानने के लिए यहां पढ़ें पूरी खबर।