टीवी का कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस का नया सीजन शुरू होने के साथ ही हर दिन दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो के हर एपिसोड में लोगों को कई हंगामे और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। शो को शुरू हुए कुछ ही समय हुआ है, लेकिन बीते एक हफ्ते में ही घर में काफी उथल-पुथल देखने को मिली।

वहीं एक कंटेस्टेंट जो सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो है शालीन भनोट। शुरुआत में अपनी शानदार बॉडी को लेकर वो लाइमलाइट में रहे। लेकिन अब कभी अपनी डाइट को लेकर, कभी पाला बदलने को लेकर तो कभी हसीनाओं के चक्कर काटने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें शालीन ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं। जिसके बाद से वो घर वालों के निशाने पर है।

सौंदर्या को शालीन भनोट ने किया किस

कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर‘बिग बॉस 16‘ का नया प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो की शुरुआत में ही शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा को किस करते दिखाई दे रहे हैं। यह देखकर गौतम को अच्छा नहीं लगता और वह उनकी इस हरकत को चीप कहते हैं। गौतम के इस तरह कहने पर शालीन को अच्छा नहीं लगता और वह उनके पास जाकर कहते हैं,‘ये चीप चीप क्या कर रहा है।‘जिसके बाद शालीन भनोट और गौतम विज के बीच काफी बहस हुई।

गौतम ने शालीन से कहा कि जब वह जानते हैं कि उनका सौंदर्य के साथ कनेक्शन बन रहा है तो उन्हें इस तरह की चीज नहीं करना चाहिए थी। वह दिल से उन्हें अपना दोस्त मानते थे, लेकिन उनकी इस हरकत ने उन्हें काफी दुख पहुंचाया है। इसके बाद शालीन अपनी सफाई में कहते हैं कि ‘पहले सौंदर्या ने मुझे किस की थी।’ इस पर गौतम कहते हैं कि लेकिन ‘अभी तो तूने किस किया है।’

सौंदर्या और गौतम के बीच हुई बहस

इसके बाद प्रोमो में आगे दिखाया जाता है कि सौंदर्या, गौतम के पास जाती हैं और उनका गुस्सा खत्म करने के लिए कहती हैं। वह कहती हैं कि वो अच्छे दोस्त की तरह हैं और ऐसा व्यवहार नहीं करे जैसे वो 10 साल से रिलेशनशिप में हैं। गौतम, सौंदर्या की बात को सुनने से मना कर देते हैं और अपनी बात पर अड़े रहते हैं कि शालीन ने जो किया वो चीप हरकत है। जिस पर सौंदर्या अपना आपा खो देती हैं और कहती हैं कि ‘तुम मेरे पति नहीं हो और इस तरह का रिएक्शन क्यों दे रहे हो? प्रोमो में आगे दिखाया जाता है कि टीना दत्ता पूरे मामले पर कहती हैं कि मेरा बॉय फ्रेंड ऐसा करेगा तो मैं तो टॉलरेट नहीं करूंगी।