Shaktiman: दूरदर्शन का पॉपुलर शो ‘शक्तिमान’ फैंस ने बहुत पसंद किया था। आज भी लॉकडाउन में इस शो को डीडी 1 पर प्रसारित किया जा रहा है, और फैंस इसे आज भी उतने ही चाव के साथ देख रहे हैं। इस शो में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान बनकर कभी फैंस को अच्छी सीख दी तो, कभी गंगाधर बनकर बड़ों-बूढ़ों और बच्चों को खूब हंसाया।
शो में एक्ट्रेस वैष्णवी महंत भी थीं जो कि गीता विश्वास के किरदार में बहुत पसंद की गईं। वैष्णवी महंत पुराने दिनों को याद करते हुए शक्तिमान शो की शूटिंग को लेकर बताती हैं कि सेट पर उन्हें कई बार ऐसा लगता था कि मुकेश खन्ना विग का इस्तेमाल करते हैं। वैष्णवी ने बताया कि ऐसे में एक दिन उन्होंने ये बात जानने की ठान ही ली कि वह पता लगाकर रहेंगी कि मुकेश खन्ना क्या वाकयी विग पहनते हैं?
वैष्णवी ने बताया- ‘मैंने ये जानने के लिए जोर से किसी को सेट पर कहा-ये गंगाधर के रोल के लिए मुकेश जी जो विग इस्तेमाल करते हैं, मैंने अपना वाक्य पूरा भी नहीं किया था कि उस शख्स ने जाकर मुकेश जी से कह दिया। मुकेश जी ये सुन कर मेरे पास आए और उन्होंने कहा- ये मेरे असली बाल हैं। मैं कोई विग नहीं लगाता। ऐसे में उन्होंने ये तक कह दिया कि मेरे बाल खींचकर देख लो।’
वैष्णवी कहती हैं कि अगर ये शो फिर से शुरू होता है औऱ उन्हें शो में काम करने का मौका मिलता है तो वह इसे जरूर करेंगी। आज की पीढ़ी के अनुसार सब कुछ ध्यान में रखते हुए इसे फिर बनाएंगे तो एक्ट्रेस गीता का किरदार फिर जीना चाहेंगी।