अभिनेता मुकेश खन्ना इन दिनों अपने फेमस शो ‘शक्तिमान’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। टीवी का ये शो जल्द ही फिर से आने वाला है, जिसका कुछ दिन पहले एक्टर ने टीजर भी शेयर किया था। हालांकि, अभी ये साफ नहीं कि अब ‘शक्तिमान’ शो आएगा या मूवी और वेब सीरीज। ऐसे में फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुस्सा होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भड़कते हुए दिखाई दिए मुकेश खन्ना
वीडियो में अभिनेता ‘शक्तिमान’ की ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं और उन्हें देखने के बाद यह साफ है कि वह किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने हैं। तभी कुछ ऐसा होता है, जिसके बाद मुकेश खन्ना का पारा हाई हो जाता है और उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि अरे एक सेकंड रुक जाओ, क्यों बोलते हैं आप लोग। इसके बाद वह भड़कते हुए किसी की तरफ इशारा करते हैं और कहते हैं ओये… कौन बोल रहा है वहां पर। यार आप लोग कितने भी सीनियर हो, जस्ट कीप क्वाइट (चुप हो जाओ)।
इसके आगे उन्होंने कहा कि आपने मुझे बुलाया है न बोलने के लिए, तो सुनते क्यों नहीं हो आप लोग फिर। आपको जो बात करनी है बाहर लेकर जाओ न। बता दें कि साल 1997 से 2005 तक 8 सालों तक टीवी पर राज करने वाले शो की वापसी की खबर हर कोई खुश है। कुछ दिनों पहले एक्टर ने अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर इसका टीजर जारी किया गया है, जिसमें कुछ क्लिप्स देखने को मिले थे और एक्टर आजादी के लिए गाना गाते हुए नजर आए।
वायरल वीडियो देख भड़के फैंस
अब मुकेश खन्ना का ये वीडियो देखने के बाद फैंस भड़क गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि शक्तिमान में घमंड आ गया है। दूसरे ने लिखा कि तमराज किलविश प्लीज आके शक्तिमान से हमको बचा लो हमें आपकी जरूरत है। एक अन्य ने लिखा कि धीरे-धीरे पता चलेगा कि यी किलविश है। एक यूजर ने लिखा कि ये गंगाधर ही अच्छा था। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है। इस पहले भी अभिनेता के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।
बता दें कि एक बार अभिनेता ने कहा था कि रणवीर सिंह 3 घंटे तक उनके सामने बैठा रहा था और शक्तिमान में रोल को लेकर मुझसे बात की थी। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।