मुकेश खन्ना ने दूरदर्शन पर शक्तिमान का रोल निभाया था और उस किरदार से वो घर-घर में मशहूर हो गए। वहीं ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘कोई मिल गया’ की फ्रेंचाइजी ‘कृष’ में सुपरहीरो क्रिश का रोल निभाया है। अब चर्चा हो रही है कि ऋतिक रोशन ‘कृष 4’ के साथ वापसी करने वाले हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन न सिर्फ एक्टिंग करेंगे बल्कि डायरेक्शन की कमान भी संभालेंगे। खबरें ये भी हैं कि ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा भी अपने किरदार प्रिया के रोल में फिल्म में वापसी करेंगी। हाल ही में मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन से मुलाकात का किस्सा शेयर किया था। ऋतिक के साथ मुलाकात से मुकेश खन्ना काफी ज्यादा खुश थे और इस मुलाकात का जिक्र करते हुए उन्होंने एक्टर की तारीफ की।

मुकेश खन्ना हुए ऋतिक रोशन से इम्प्रेस

मुकेश खन्ना ने कहा, ”ऋतिक रोशन का मैं बताऊं, मैं एयरपोर्ट पर खड़ा था, अपना सामान डाल रहा था, मेरे साथ दो बॉय थे। पीछे से आवाज आई मैंने कहा ये तो ऋतिक की आवाज है। मैं टर्न हुआ मैंने देखा वो दोस्तों के साथ है और वो लोग भी सामान रखने की कोशिश कर रहे हैं। वो अच्छा लड़का है। ‘अरे सर, अरे सर’ मेरा हाथ मिलाया और कहा ‘सर यू नो इस समय इस एयरपोर्ट पर दो सुपरहीरो खड़े हैं।’ वो क्रिश है मैं शक्तिमान। ये ऐसा है कि मैं कभी उससे मिला नहीं उसके बाद भी वो मुझे इतना बड़ा कॉम्प्लिमेंट देता है।”

‘हाय हाय ये मजबूरी’ गाने पर मौसमी चटर्जी का बड़ा खुलासा: प्रेग्नेंट हुई तो मनोज कुमार ने गाना छीनकर जीनत अमान को दे दिया

कपिल शर्मा पर मुकेश खन्ना ने जाहिर किया गुस्सा

इसी इंटरव्यू में आगे मुकेश खन्ना ने बिना नाम लिए कपिल शर्मा पर गुस्सा भी जाहिर किया। मुकेश खन्ना ने कहा कि वो मुझसे 25 साल से भी ज्यादा जूनियर है, वो मुझे आंखों में आंख डालकर नमस्ते भी कर सकता है। ये मुझे ऑड लगा, ये वो समय था जब बीच में उन्होंने मुझे महाभारत के लिए इनवाइट किया था। आपको बता दें ये तब की बात है जब कपिल के शो में महाभारत स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था, जिसमें महाभारत के सभी आर्टिस्ट पहुंचे थे मगर मुकेश खन्ना नहीं पहुंचे थे। इस दौरान मुकेश खन्ना के ना पहुंचने पर कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी। यहां क्लिक करके आप पूरा विवाद जान सकते हैं।

मुकेश खन्ना का विवादों से पुराना नाता है, हाल ही में उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा पर भी विवादित बयान दिया था। यहां क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं।

यहां देखिए सनी देओल की फिल्म जाट का रिव्यू