इस साल अक्टूबर में फिल्म ‘जर्नी ऑफ कर्मा’ नज़र आए अभिनेता शक्ति कपूर ने कहा है कि वो अब फिल्म में रेप सीन्स नहीं करना चाहते हैं। हिंदी सिनेमा के बड़े खलनायक शक्ति अब तक अनगिनत फिल्मों में रेप सीन्स कर चुके हैं। उन्होंने खुद इस बात को स्वीकारा है कि उनके दौर में लगभग हर फिल्म में रेप सीन होता था। कुछ वक्त पहले ‘मीटू मूवमेंट’ को लेकर शक्ति कपूर ने एक ऑडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसे मामलों की आड़ में 70 प्रतिशत महिलाएं पुरुषों को ब्लैकमेल कर रही हैं।
बीबीसी हिंदी के साथ किए गए एक इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने इस बात को साफ किया है कि उन्हें और फिल्मों में रेप सीन नहीं करना है। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा है कि उन्हें यह सब करना अजीब लगता है। अगर उन्हें ऐसी कोई फिल्म मिलेगी जिसमें उन्हें रेप सीन करना पड़े तो वह उस फिल्म को ही छोड़ देंगे।
इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने कहा, “मैं उस दौर को बहुत याद करता हूँ। उस दौर में हर फ़िल्म में रेप सीन होते थे। मुझे संक्षेप में इस तरह कहानी बताई जाती कि आपके फ़िल्म में तीन रेप सीन हैं, चार फाइट हैं और क्लाइमेक्स में हीरो आपको मार देता है”।
शक्ति कपूर ने आगे कहा, ”रेप करने से पहले खलनायक खूंखार हंसी हंसता था। मुझे बहुत अजीब लगता था। मैंने फिल्मों में रेप सीन कम किए हैं, क्योंकि मुझे अटपटा और अजीब लगता था। अब अगर फिल्म में रेप सीन करने को कहा गया तो फिल्म ही छोड़ दूंगा”।
बता दें कि अपने फिल्मी करियर में करीब 700 फिल्मों में काम कर चुके शक्ति कपूर ने आखिरी बार ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ में नज़र आए थे जिसमें उन्होंने पूनम पांडे के साथ इंटिमेट सीन भी किए थे। इस सीन को लेकर पूनम पांडे ने शक्ति पर शूट के दौरान बेकाबू होने का आरोप लगाया था, साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं उनका नाम नहीं लूंगी लेकिन उस अभिनेता की बेटी की उम्र मेरे बराबर है।