Shraddha Kapoor: पिछले साल बहुत सारे बॉलीवुड स्टार्स ने शादी रचाई है। दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, प्रियंका-निक जोनस की शादी बी-टाउन की बेस्ट शादियों में से एक रहीं। अब अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा और फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर को लेकर भी खबरें आ रही हैं कि जल्द ही इनकी शादियों की शहनाई भी बज सकती है। इसके अलावा ऐसे में अब श्रद्धा कपूर की शादी की भी खबरें सामने आ रही हैं। श्रद्धा कपूर और उनके कथित बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ को लेकर खबरें आ रही हैं कि दोनों शादी का प्लान कर रहे हैं। सेलेब्रिटी फोटोग्राफर रोहन बहुत सारे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर नजर आ चुके हैं।

श्रद्धा कपूर और रोहन की शादी को लेकर खबरें हैं कि वह साल 2020 में शादी की तैयारियां कर रहे हैं। बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा और रोहन से इस बाबत पूछा गया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों साल 2020 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। 32 साल की एक्ट्रेस श्रद्धा का कुछ वक्त पहले रॉक ऑन 2 स्टार फरहान अख्तर संग रिलेशनशिप के चर्चे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहन ने अब श्रद्धा को फरहान संग कोई काम न करने के लिए कहा है।

बता दें, श्रद्धा कपूर और रोहन के रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा हो रही है। साल 2018 में अगस्त के महीने में रोहन ने एक रिपोर्ट में कहा था- ‘हम दोनों एक दूसरे के बहुत करीब हैं, 9 साल से हम एक दूसरे को जानते हैं। लेकिन मैं उन्हें डेट नहीं कर रहा हूं। मैं उन्हें एक पार्टी में मिला था। पहली नजर में वह मुझे बहुत क्यूट लगीं। लेकिन वह मेरी अच्छी दोस्त हैं।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)