सोने का भाव पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है और अब यह आंकड़ा 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो चुका है। इस बीच शक्ति कपूर का 35 साल पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सोने के इस बढ़ते भाव की भविष्यवाणी कर दी थी। वीडियो देखकर लोग शक्ति कपूर को बॉलीवुड का बाबा वैंगा कह रहे हैं।

22 अप्रैल को गोल्ड का रेट ऐतिहासिक रूप से 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर पहली बार यह रेट दर्ज किया गया। इस बीच, साल 1989 में आई फिल्म ‘गुरु’ से शक्ति कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका किरदार कहता है कि एक दिन सोने का भाव बढ़कर 1 लाख रुपये प्रति तोला हो जाएगा।

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मजेदार कैप्शन्स और मीम्स के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो में शक्ति कपूर का डायलॉग है: “…और उसके बाद हमारे सोने का भाव बढ़ेगा। 5 हजार रुपये तोला, 10 हजार रुपये तोला, 50 हजार का तोला, लाख रुपये तोला।”

‘देश रो रहा और ये कपल कंटेंट में बिजी’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कड़ पर भड़के लोग

नीचे देखें कुछ फनी पोस्ट्स:

‘थैंक्यू मोदी जी…’, पहलगाम हमले के बाद सिंगर ने सरकार को घेरा, कहा- ‘इस हमले के लिए नेहरु जी जिम्मेदार हैं?’

X यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

किसी ने शक्ति कपूर को ‘बेस्ट स्टॉक मार्केट एनालिस्ट’ बताया, तो किसी ने उन्हें ‘ज्योतिषाचार्य’ कहा। एक यूज़र ने मजाक में लिखा: “SEBI को दूरदर्शी मार्गदर्शन देने के लिए उन पर जुर्माना लगाना चाहिए।” एक और ने लिखा: “शक्ति के पास भविष्य देखने की शक्ति है।” वहीं किसी ने कहा: “डायलॉग लिखने वाला दूरदर्शी था।” एक यूजर ने तो उन्हें “लॉर्ड शक्ति कपूर” तक कह दिया!