Shakira Viral Video: ग्लोबल पॉप सिंगर शकीरा इस समय चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि जहां पर सिंगर परफॉर्म कर रही थीं, वहां की ऑडियंस ने उनके साथ शर्मनाक हरकत कर दी, जिसके बाद पॉप सिंगर को गुस्सा आ गया और वह स्टेज छोड़ कर चली गईं। चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है।

गलत तरह से फैंस ने बनाया वीडियो

अक्सर आपने देखा होगा कि स्टार्स की स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान कई बार फैंस उनके साथ बदसलूकी कर देते हैं और ऐसे कई मामले देश-विदेशों से सामने भी आ चुके हैं। अब कुछ ऐसा ही पॉप सिंगर शकीरा के साथ भी हुआ है। दरअसल, शकीरा स्टेज परफॉर्मेंस दे रही थीं, जिसमें वो सिजलिंग मूव्स कर रही थीं, तभी उन्होंने नोटिस किया कि कोई नीचे खड़े होकर उनका गलत तरीके से वीडियो बना रहा है।

ये देखने के बाद वह थोड़ा अनकम्फर्टेबल भी हो गईं और उसने वीडियो बनाने वाले शख्स को मना भी किया और अपनी परफॉर्मेंस देती रहीं, लेकिन जब उन्होंने देखा कि वो चीज नहीं रुक रही है, तो सिंगर को गुस्सा आ गया और वो अपनी परफॉर्मेंस छोड़कर स्टेज से नीचे चली गईं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं।

वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा

ये वीडियो देखने के बाद लोग भी इस पर कमेंट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि हद ही हो गई है यार। वहीं, दूसरे ने लिखा कि लोग इस तरह की हरकतें करके क्या सोचते हैं। किसी ने लिखा कि जो भी शूट कर रहा था उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। एक शख्स ने कमेंट में लिखा कि ये काफी शर्मनाक हरकत है, कलाकार को इज्जत होनी चाहिए। इसके अलावा कई अन्य लोगों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की।

नए गाने सॉल्टेरा पर किया परफॉर्म

बता दें कि ये वीडियो अमेरिका के मियामी का है, जहां सिंगर अपने नए गाने सॉल्टेरा पर स्टेज परफॉर्मेंस दे रही थीं। हालांकि, ये कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले लंदन में इंडियन सिंगर करण औजला के साथ भी स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान बदसलूकी हुई थी। किसी ने उनके ऊपर जूता फेंक दिया था, जिसके बाद सिंगर काफी गुस्सा भी हो गए थे।