Shaka Laka Boom Boom Kinshuk Vaidya: छोटे पर्दे का फेमस शो ‘शाका लाका बूम बूम’ तो सभी ने देखा होगा, इसके लीड एक्टर किंशुक वैद्य ने ‘संजू’ का किरदार निभा कर घर-घर में अपनी पहचान बनाई। अब ‘संजू’ एक बार फिर लाइमलाइट में हैं। दरअसल, एक्टर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी रचा ली है और अब उनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

किंशुक और दीक्षा की शादी में ‘कृष्ण’ यानी सुमेध मुद्गलकर, हिमांशु सोनी, हिबा नवाब, शाहीर शेख समेत कई स्टार्स शामिल हुए और अब उन्होंने कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस उन पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।

एक-दूसरे के हुए किंशुक और दीक्षा

सुमेध मुद्गलकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शादी की कई फोटोज और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन और उनके दोस्त मस्ती मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्टर के शेयर किए गए पोस्ट में देखा जा सकता है कि पहली कुछ फोटो में सुमेध पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फिर एक तस्वीर में किंशुक का लुक नजर आ रहा है।

इसके बाद कुछ वीडियो में किंशुक और उनकी गर्लफ्रेंड डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ में उनके दोस्त मस्ती कर रहे हैं। इसके बाद लास्ट फोटो में दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर है, जिसमें किंशुक और दीक्षा का वेडिंग लुक देखने को मिल रहा है। इस फोटो को देखकर लग रहा है कि एक्टर ने मराठी रीति-रिवाज के साथ शादी की है और इस पोस्ट को शेयर करते हुए सुमेध ने कैप्शन में लिखा कि शादी के सीन्स क्रेजी करने वाले हैं।

कौन हैं ‘संजू’ की पत्नी दीक्षा

‘शाका लाका बूम बूम’ फेम संजू की वाइफ दीक्षा पेशे से कोरियोग्राफर हैं। उन्होंने टीवी हो या ओटीटी और बॉलीवुड कई प्रोजेक्ट पर काम किया है। दीक्षा इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, उन्होंने हाल ही में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन को कोरियोग्राफी सिखाई है।

बता दें कि दोनों ने इसी साल अगस्त में परिवार वालों की मौजूदगी में सगाई की थी। अब संजू के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कैप्शन में लिखा कि हम काफी समय से इन फोटो का इंतजार कर रहे थे। एक अन्य ने लिखा कि बहुत अमेजिंग है।

‘गलत इनफार्मेशन फैलाने से बचे’, एआर रहमान के बचाव में उतरा उनका बेटा, मोहिनी डे ने भी लिंकअप की खबरों पर किया रिएक्ट