अजय देवगन, आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई और इसे क्रिटिक्स के साथ दर्शकों से भी अच्छे रिव्यूज मिले हैं। अब ये फिल्म ओटीटी पर भी दस्तक दे चुकी है। आइए जानते हैं ‘शैतान’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।
ब्लॉकबस्टर हॉरर थ्रिलर ‘शैतान’ 8 मार्च को थियेटर में रिलीज हुई थी, काले जादू पर बनी ये फिल्म फैंस को खूब पसंद आई थी। थियेटर में रिलीज होने के दो महीने बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गई है। नेटफ्लिक्स ने पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है कि 4 मई से आप ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 3 मई को आधी रात को ये सीरीज रिलीज कर दी गई थी।
कमजोर दिल वाले न देखें राशि खन्ना और तमन्ना भाटिया की ये फिल्म, हंसा-हंसाकर डराएगी ‘अरनमनई 4’
नेटफ्लिक्स ने किया पोस्ट
नेटफ्लिक्स इंडिया ने कैप्शन में लिखा है, ”घर के दरवाजे बंद रखना, कहीं शैतान न आ जाए।”
गुजराती फिल्म ‘वश’ की रीमेक है ‘शैतान’
शैतान गुजराती फिल्म वश की हिंदी रीमेक है। जानकी बोड़ीवाला ने इस फिल्म में विक्टिम का रोल प्ले किया है, ओरिजनल फिल्म वश में भी जानकी ने यही रोल प्ले किया था। इस फिल्म से ज्योतिका ने 25 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था। ज्योतिका को इससे पहले साल 1998 में आई प्रियदर्शन की फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ में नजर आई थीं। जिसमें उनके अपोजिट अक्षय खन्ना थे।
इस फिल्म में अजय देवगन ने जानकी के पिता का रोल निभाया है जिसकी बेटी पर आर माधवन का किरदार काला जादू कर देता है। क्या अजय का किरदार अपने परिवार को बचाने में कामयाब होगा या वो अपना परिवार खो देगा ये जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।