Shaitaan Box Office Collection Day 4: अजय देवगन और आर माधवन की हॉरर थ्रिलर फिल्म की रफ्तार चौथे दिन धीमी पड़ गई। फिल्म की कमाई में ओपनिंग डे से लेकर तीन दिनों तक इजाफा हुआ, लेकिन चौथे दिन तक आते-आते इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई। 9 मार्च को रिलीज हुई ‘शैतान’ ने तीन दिनों में 54 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, लेकिन सोमवार को इसने केवल 7 करोड़ का बिजनेस किया है। जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 61 करोड़ हो गया है।
फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी, जो ठीक-ठाक है। दूसरे दिन फिल्म ने 27 प्रतिशत इजाफे के साथ 18.75 करोड़ का कलेक्शन किया। ‘शैतान’ ने तीसरे दिन सबसे अधिक कमाई की,इस दिन फिल्म का कलेक्शन 9.33 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 20.5 करोड़ रहा। हालांकि ये फिल्म मंडे टेस्ट में फेल हो गई।
अजय देवगन की ‘शैतान’ ने ‘दृश्यम 2’ के शुरुआती दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की बराबरी की है। लेकिन दूसरे दिन यह थोड़ा पीछे रह गई, ‘दृश्यम 2’ ने दूसरे दिन 21.59 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए 15 मार्च तक का समय है, क्योंकि उस दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी की फिल्म ‘योद्धा’ रिलीज होने वाली है। उसके बाद दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने होंगी।
‘शैतान’ का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है। ये फिल्म साल 2023 में आई गुजराती हॉरर फिल्म ‘वश’ का हिंदी वर्जन है। जिसे कृष्णदेव याग्निक ने लिखा और डायरेक्ट किया था। ये फिल्म ब्लैक मैजिक के बारे में है।