अजय देवगन और आर माधवन फिल्म ‘शैतान’ (Shaitaan) को लेकर चर्चा में हैं। इसे 8 मार्च महिला दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इसे दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है। पॉजिटिव रिव्यू के बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले दिन जहां मूवी ने 15.21 करोड़ के साथ ओपनिंग की। वहीं, दूसरे दिन मूवी के कलेक्शन में बंपर उछाल देखने के लिए मिली। ऐसे में चलिए आपको फिल्म के दोनों दिनों के कलेक्शन के बारे में बताते हैं।
अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर काले जादू पर आधारित फिल्म ‘शैतान’ के कलेक्शन में बॉक्स ऑफिस पर बंपर उछाल देखने के लिए मिली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनकी पोस्ट के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन यानी कि शनिवार को 19.18 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, पहले दिन 15.21 करोड़ इसका कलेक्शन रहा। दोनों दिन की कमाई के बाद ‘शैतान’ का टोटल कलेक्शन 34.39 करोड़ तक पहुंच गया है।
3 दिन में पार कर सकती है 50 करोड़ का आंकड़ा
इसके साथ ही ‘शैतान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तीसरे दिन और भी उछाल देखने के लिए मिल सकती है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की पोस्ट की मानें तो कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म रविवार के कलेक्शन के बाद 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। ऐसे में अब सबकी नजर मूवी के तीसरे दिन के कलेक्शन पर है। देखना दिलचस्प होगा कि ये हाफ सेंचुरी लगाने में कामयाब हो पाती है या नहीं।
आर माधवन और अजय देवगन का वर्कफ्रंट
बता दें कि ‘शैतान’ का निद्रेशन विकास बहल ने किया है। इसकी कहानी काले जादू और वशीकरण पर आधारित है। इसमें आर माधवन ने नेगेटिव भूमिका अदा की है और इसमें उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है। फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा आपको बता दें कि अजय देवगन की इस साल 5 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसमें ‘औरों में कहां दम था’, ‘ मैदान’, ‘सिंघम अगेन’ और ‘रेड 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही आर माधवन की अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो वो शशिकांत की क्रिकेट ड्रामा, ‘टेस्ट’, ‘अधिष्ठासली’ और ‘जीडी नायडू बायोपिक’ में दिखाई देने वाले हैं।