Shaitaan Box Office Collection Day 1: अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘शैतान’ को 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इसमें दोनों स्टार्स की एक्टिंग ने फैंस और दर्शकों का दिल जीत लिया है। ये एक हॉरर ड्रामा फिल्म है। मूवी को एडवांस बुकिंग के मामले में भी अच्छा रिस्पांस मिला है। इसने दुनियाभर में अच्छा खासा प्रदर्शन किया है। ‘शैतान’ गुजराती फिल्म ‘वश’ की हिंदी रीमेक है। इन सबके बीच अब फिल्म के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है। फिल्म ने शानदार कमाई के साथ ओपनिंग की है। चलिए बताते हैं फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।

ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन स्टारर फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.21 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, इसे शुरुआती आंकड़े कहा जा रहा है। इसमें बदलाव हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन की फिल्म ने हॉरर फिल्म ‘राज 3’ का रिकॉर्ड तोड़ा है। ‘शैतान’ से पहले इमरान हाशमी, बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता की फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी हॉरर ओपनर थी। इसने 10.33 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। ऐसे में ‘शैतान’ ने इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़कर हॉरर फिल्मों के लिए नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है।

पहले दिन मिले थे 3844 शोज

इसके अलावा अगर अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ के बजट की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स में इसे 60-65 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में अब ओपनिंग कलेक्शन को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि फिल्म अपना बजट जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर निकाल लेगी। आपको बता दें कि ‘शैतान’ को पहले दिन 3844 शोज मिले थे।

2024 की टॉप हिंदी ओपनर फिल्में

इसके साथ ही अगर बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात की जाए तो साल 2024 में कई फिल्में रिलीज हुई हैं। इसमें बेस्ट ओपनिंग ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ रही, जिसने 24.60 करोड़ के साथ ओपनिंग डे पर खाता खोला था। इसके बाद शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ रही, जिसने पहले दिन 7.02 करोड़ कमाए। अब यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ आई, जिसने 6.12 करोड़ के साथ ओपनिंग की और अब भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अर्ली ट्रेंड्स की मानें तो ‘फाइटर’ के बाद ‘शैतान’ इस साल की दूसरी बड़ी ओपनर मानी जा रही है।