‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) के अभिनेता शैलेश लोढ़ा और निर्माता असित मोदी के बीच महीनों से विवाद चल रहा है। अब खबर आ रही है कि शैलेश लोढ़ा, असित मोदी के खिलाफ मुकदमा जीत गए हैं। शैलेश ने शो में अहम किरदार निभाया था, जो तारक मेहता का था। 14 सालों तक शो में बने रहने के बाद साल 2022 में शैलेश ने अचानक शो छोड़ दिया। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि वह सही वक्त आने पर इस बारे में बात करेंगे।
बीच में खबर आई थी कि मेकर्स ने शैलेश लोढ़ा का भुगतान नहीं किया है। जूम एंटरटेनमेंट के मुताबिक शैलेश ने अपने बकाया रुपयों के भुगतान के लिए कानून का सहारा लिया था। दिवाला और दिवालियापन संहिता की धारा 9 के तहत, मामले की सुनवाई की गई और दोनों पार्टियों के वकील द्वारा सहमति की शर्तों के अनुसार पक्षों के बीच समझौता किया करवाया गया।
रिपोर्ट्स की मानें तो अब शैलेश लोढ़ा को सेटलमेंट की शर्तों के मुताबिक मोदी द्वारा 1,05,84,000 का भुगतान किया जाएगा। इस बारे में अब लोढ़ा ने बॉम्बे टाइम्स से बात की है और कहा कि ये जंग पैसों की नहीं थी। उन्होंने कहा,”लड़ाई कभी पैसे को लेकर नहीं थी यह न्याय और आत्मसम्मान की तलाश के बारे में था। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई लड़ाई जीत ली है और मुझे खुशी है कि सच्चाई की जीत हुई है। मैं किसी के डराने से डरा नहीं।”
जबकि TMKOC भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है। जो लंबे समय से किसी न किसी विवाद को लेकर खबरों में बना हुआ है। हाल ही में शो की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर यौन और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। हालांकि, मोदी ने हाल ही में एक साक्षात्कार में इस बात से इनकार किया और दावा किया कि उनका दिल साफ है।
बता दें कि शैलेश लोढ़ा से पहले दिशा वकानी भी इस शो को छोड़ चुकी हैं। दिशा शो में दयाबेन के किरदार को कर रही थीं। हालांकि अब मेकर्स ने उन्हें शो में वापस लाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने साल 2017 में शो छोड़ा था,जिसके बाद दयाबेन के किरदार के लिए कोई एक्ट्रेस नहीं मिल पाई है।