टीवी का पसंदीदा कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो में सबसे पसंदीदा पात्रों में से एक तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा शो को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक शो को छोड़ने की वजह नहीं बताई है। शैलेश लोढ़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
एक्टर एक कलाकार होने के साथ-साथ एक मशहूर कवि भी हैं। वह अपनी तीखे लहजे वाली पंक्तियों के लिए काफी मशहूर हैं। एक्टर ने कुछ समय पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ की आलोचना की थी, उनका यह बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया था और आज भी समय समय उनके बयान का क्लिप वायरल होता रहता है। लेकिन अब शैलेश ने इस पर सफाई दी है।
शैलेश लोढ़ा ने की थी कॉमेडी शो की बुराई
दरअसल कुछ समय पहले शैलेश लोढ़ा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो में उन्होंने किसी का भी नाम लिए बिना कॉमेडी शोज की जमकर बुराई की थी। एक्टर ने कहा था कि ‘आज जिस तरह की अश्लील कॉमेडी दर्शकों के सामने परोसी जा रही है, मुझे उस पर उन्हें शर्म आती है। इसके ठीक बाद उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं जिन्हें सुनकर दर्शकों को लगा कि शायद वह कपिल शर्मा के शो का जिक्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि ‘हमें कॉमेडी शो में एक ऐसी दादी दिखाई जाती है जो हर किसी को चूमना चाहती है।’
एक्टर ने अपने बयान पर दी सफाई
अपने इस वीडियो को लेकर शैलेश लोढ़ा ने सफाई दी है। हाल ही में एक्टर ने सिद्धार्थ कनन के शो पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि ‘यह कहानी अलग है। मैंने कभी भी वैसा नहीं कहा। मैंने केवल इतना कहा था कि ‘मैंने बस कॉन्टेंट की बात कही थी। टीवी पर उस तरह के तमाम शोज चल रहे हैं लेकिन मुझे बस ऐसा लगा कि कॉमेडी करने के और भी बेहतर तरीके हो सकते हैं।’
कपिल के शो को लेकर कही यह बात
एक्टर ने आगे कहा कि ‘मैं कभी भी किसी एक खास शो की बात नहीं कर रहा था। लोगों ने इसे किसी और से ही जोड़कर देख लिया। कपिल एक बहुत अच्छा कलाकार है और मेरा दोस्त है। मैंने उसके बारे में बिलकुल नहीं कहा था।’