ईद को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स का भी एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है। शुक्रवार की रात को चांद दिखते ही बी-टाउन के सितारों ने ईद की बधाईयां देना शुरू कर दिया था। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, धर्मेंद्र समेत बॉलीवुड के कई अन्य सितारों ने ईद की बधाईयां दी हैं। होली और दीवाली के अलावा ईद को भी फिल्म जगत में काफी खास अंदाज और जोश के साथ मनाया जाता है। ईद के मौके पर कई बड़े सितारों जैसे सलमान खान और आमिर खान के घर पर इफ्तार पार्टी की खबरें भी आती रहती हैं।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कुली फिल्म की अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ईद मुबारक.. शांति और प्रेम और लगाव। वहीं एक्टर धर्मेंद ने अपनी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटो में वह टोपी लगाए हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने लिखा, ईद मुबारक। कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने ट्वीट किया, सभी को ईद मुबारक. बहुत बहुत सारा प्यार, प्रार्थना करते रहे, प्यार करते रहें।

https://twitter.com/Thearjunbijlani/status/1007500476630302721

वहीं किंग खान यानी शाहरुख खान ने बेटे अबराम के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, प्यार हमेशा से केवल आंखों में ही होता है। सभी को ईद की शुभकामनाएं, आपके परिवार की खुशियों की कामना करता हूं। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ट्वीट किया, सभी को ईद मुबारक, शांति, सेहत और हारमोनी के लिए कामना करती हूं। वहीं अजय देवगन ने माइक्रोब्लागिंग साइट पर लिखा, ईद मुबारक हो आप सभी को। ईद के एक दिन पहले से सितारों ने ईद की शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर भी लोग इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं।  आलम यह है कि हैश टैग Eid Mubarak ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ रिलीज हुई है जिसे क्रिटिक्स और लोगों ने बहुत अच्छा रिस्पांस दिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 29 करोड़ 17 लाख रुपए का बिजनेस किया है।

eid, eid 2018, eid mubarak, eid mubarak 2018, eid mubarak images, eid mubarak wishes, eid ul fitr, eid ul fitr 2018, TV actress, TV actress Dipika Kakar, TV actror Shoaib Ibrahim, shoaib and dipika, dipika Preparing their first eid after marriage, here how sasural simar ka actress getting ready for eid, see pictures of dipika kakar, news,entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, bollywood news, television news,entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news,

https://www.jansatta.com/entertainment/