Zero vs KGF Box Office Collection: 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में शाहरुख खान की ‘जीरो’ और साउथ सुपरस्टार यश की कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ रिलीज हुई थी। शाहरुख खान की ‘जीरो’ जहां बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है तो वहीं केजीएफ का शानदार प्रदर्शन जारी है। शाहरुख खान की ‘जीरो’ को क्रिटिक्स के निगेटिव कमेंट्स मिले हैं तो वहीं यश की ‘केजीएफ’ की तारीफ फिल्म समीक्षकों के अलावा दर्शक भी कर रहे हैं। दोनों फिल्मों की कमाई में जितना अंतर बॉक्स ऑफिस पर आ रहा है, उससे कहीं ज्यादा अंतर दोनों फिल्मों के बजट में हैं।
आनंद एल रॉय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ का बजट 200 करोड़ रुपए बताया जाता है। फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग कर लोगों का दिल जीत लेगी। लेकिन इसके उलट ‘जीरो’ ने पहले दिन केवल 20 करोड़ 14 लाख रुपए की कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 18 करोड़ 22 लाख रुपए और रविवार को 20 करोड़ 71 लाख रुपए का कारोबार किया। ‘जीरो’ को लेकर कहा जा रहा था कि फिल्म को क्रिसमस वीक की छुट्टी का फायदा मिल सकता है और फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। लेकिन सोमवार को फिल्म ने 9 करोड़ 50 लाख रुपए और मंगलवार को 12 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन भारत में 81 करोड़ 32 लाख रुपए हुआ है।
वहीं डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ’ का बजट 50 करोड़ रुपए बताया जाता है। कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ को हिंदी भाषा के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया है। हिंदी भाषा में केजीएफ ने मंगलवार तक कुल कमाई 16 करोड़ 45 लाख रुपए की है। कहा जा रहा है कि बुधवार के कमाई के आंकड़ों को मिलाकर फिल्म ने 20 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। जबकि केजीएफ का कुल कलेक्शन 85 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गया है। ‘जीरो’ में शाहरुख खान के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड भूमिका में हैं जबकि ‘केजीएफ’ में यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी अहम किरदार अदा कर रही हैं।