शाहरुख खान की बीते साल रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। फिल्म से फैन्स के अलावा मेकर्स को भी काफी उम्मीदें थीं। हालांकि लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी थी। ‘जीरो’ के बाद अब ऐसी चर्चाएं हैं कि शाहरुख खान जल्द ही ‘डॉन’ के तीसरे पार्ट में नजर आएंगे। लेकिन शाहरुख खान ने ट्वीट कर कुछ ऐसा कहा है जिसका अमिताभ बच्चन ने भी करारा जवाब दिया है।
शाहरुख खान ने ट्वीट अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए लिखा- ‘मैं आप से बदला लेने आ रहा हूं। अमिताभ बच्चन साहब, तैयार रहिएगा।’ जिसके कुछ समय बाद ही बिग बी ने शाहरुख खान को जवाब में लिखा- ‘अरे भाई शाहरुख खान, बदला लेने का समय तो निकल गया। अब तो सबको बदला देने का टाइम है।’
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक अन्य ट्वीट के जरिए इस मामले से पर्दा हटाया। बिग बी ने लिखा- ‘शुक्रिया मेरे प्यारे दोस्त, तापसी और शाहरुख खान पोस्टर एक तो हमारे पास भी है आपके लिए। कल बदला फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होगा।’ जवाब में शाहरुख खान ने दूसरे ट्वीट में लिखा- ‘अब माहौल कुछ बदला-बदला सा लग रहा है। बदला फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।’
Badla lena har baar sahi nahi hota, lekin maaf kar dena bhi har baar sahi nahi hota .#BadlaTrailerTomorrow@Taapsee @sujoy_g @iamsrk @gaurikhan @SunirKheterpal @PuriAkshai @_GauravVerma @RedChilliesEnt @iAmAzure pic.twitter.com/igzO039m9X
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 11, 2019
सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बदला’ में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू लीड भूमिका में हैं। फैन्स अब ‘बदला’ फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।