बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। दरअसल जो भी वो अपने पर्सनल अकाउंट पर शेयर किया करते थे। वह सारी तस्वीरें और कंटेंट कई दूसरे अकाउंट्स पर भी पहुंच जाता था जो या तो आर्यन खान फैन क्लब या इसी तरह के अकाउंट चलाते थे। खबर है कि आर्यन के इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद उनका फैन क्लब चलाने वाले अकाउंट्स ने भी आर्यन की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं।

कहा जा रहा है कि आर्यन ने इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी पर्सनल लाइफ को संभालकर रखने के लिए किया है। ताकि जब तक कि वह इंडस्ट्री में नहीं आते बिना किसी डिस्ट्रैक्शन के कड़ी मेहनत कर सकें। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि शाहरुख चाहते हैं कि वह और उनका परिवार स्पॉट लाइट से दूर रहे। कुछ दिनों पहले आर्यन खान आलिया भट्ट के एक बयान के चलते सुर्खियों में आए थे। बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने आर्यन खान को हॉट कहा था। आलिया भट्ट ने कहा कि जिन्हें किंग खान के बेटे आर्यन हॉट लगते हैं। यह बात आलिया ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कही थी।

इस इंटरव्यू में आलिया ने सेंसर बोर्ड में अटकी ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर बात की थी। इसके अलावा उन्होंने अपनी और बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मलहोत्रा की दोस्ती को लेकर भी बात की थी।

अब आर्यन के फैन्स को अपने चहीते स्टार की तस्वीरों के लिए उनके पापा शाहरुख खान के पोस्ट का इंतजान करना होगा। जब वह कोई तस्वीर शेयर करेंगे तो ही इस स्टार किड की झलक देखने को मिलेगी।

shah rukh khan, aryan khan, shah rukh khan aryan khan, shah rukh khan son, srk, srk son, srk aryan khan, gauri khan, srk aryan, shah rukh khan actor, shah rukh khan family, entertainment news

 

Aryan Khan, Aryan Khan images, Aryan Khan pics, shah rukh khan Aryan Khan, Aryan Khan shah rukh khan, Aryan Khan photos, Aryan Khan news, Aryan Khan instagram, entertainment news, indian express, indian express news

 

Aryan Khan, Aryan Khan images, Aryan Khan pics, shah rukh khan Aryan Khan, Aryan Khan shah rukh khan, Aryan Khan photos, Aryan Khan news, Aryan Khan instagram, entertainment news, indian express, indian express news

aryan khan