कुछ समय पहले शाहरुख और सलमान के झगड़े और कोल्ड वॉर की खबरें खूब वायरस हुआ करती थीं। लेकिन अब सीन बिल्कुल बदल गया है। दोनों में दोस्ती हो गई है। करण-अर्जुन का प्यार जाग चुका है। इसी बात का सबूत है दे रही है शाहरुख खान के ट्विटर हैडल पर शेयर की गई एक तस्वीर। इस तस्वीर में दोनों साइकल पर बैछे नजर आ रहे हैं। शाहरुख ने करीब 7 घंटे पहले ये तस्वीर शेयर की थी और अब यह तस्वीर टॉक ऑफ द टाउन बन चुकी है। इस तस्वीर के लिए जय और वीरू की भी क्या मिसाल देनी जब दोनों एक फिल्म में करण-अर्जुन बनकर भाई-भाई का रोल कर ही चुके हैं। बता दे कि आज सलमान की फिल्म सुल्तान का भी एक डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें सुल्तान शाहरुख के लिए प्यार दिखाते दिख रहे हैं।
Bhai bhai on bike bike. No pollution…bhai says “Michael Lal Cylcle Lal.” pic.twitter.com/GdD6RwSe9V
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 1, 2016
तस्वीर में दोनों के लुक से साफ है कि यह तस्वीर लेटेस्ट है। इस फोटो पर शाहरुख ने लिखा, ‘भाई भाई ऑन बाइक बाइक। नो पॉल्यूशन।’ सलमान के साइकिल लव के बारे में सभी जानते हैं। वे अकसर साइकिल पर सवार होकर बाहर निकल जाते हैं। लेकिन हां शाहरुख को इस तरह बहुत कम देखा गया है।
Also Read
‘Sultan’ सलमान खान बोले शाहरुख खान का मजाक मत उड़ाओ मन्ने बहुत पसंद है