सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती आज किसी से छिपी नहीं है, लेकिन एक समय ऐसा था कि सलमान-शाहरुख एक साथ किसी जगह साथ भी नहीं आते थे। दरअसल ये पूरी कहानी शुरू हुई थी कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी से। साल 2008 में कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में सलमान और शाहरुख शामिल हुए थे और यहां शाहरुख ने ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में कुछ व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी थी। इस बात पर सलमान और शाहरुख की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई थी।

दो सुपरस्टार्स की ये लड़ाई उन दिनों खूब सुर्खियों में रही थी। दोनों इस लड़ाई के बाद कई सालों तक एक मंच पर साथ नजर भी नहीं आए। हालांकि समय के साथ सब ठीक हो गया और दोनों आज फिर एक अच्छे दोस्त हैं। इस लड़ाई के बाद ऐश्वर्या की सास और एक्ट्रेस जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान को थप्पड़ तक मारने की बात कह दी थी क्योंकि उन्होंने ऐश्वर्या पर टिप्पणी की थी।

जया बच्चन से जब पूछा गया कि अगर वह शाहरुख को ऐश्वर्या के बारे में कुछ भी गलत बोलते सुनतीं तो क्या करतीं उन्होंने कहा था, ‘मुझे उसके साथ इस पर चर्चा करने का मौका नहीं मिला है, और मैं उससे इस बारे में बात करने जा रही हूं। अगर वो मेरे घर पर होता तो मैं उसे थप्पड़ मार देती, जैसे मैं अपने बेटे को मारती हूं। लेकिन मैं उसके साथ अंतरात्मा से जुड़ी हुई हूं।’

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने उस पार्टी में शाहरुख से फिल्म चलते-चलते (2002) से बाहर करने के बारे में पूछा था। क्योंकि पहले फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार ऐश्वर्या राय को मिला था। हालांकि दोनों की बात धीरे-धीरे इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दो सुपरस्टार्स अपना आपा ही खो बैठे।

 

कई समय तक दोनों इस पर बात करने से बचते रहे, लेकिन फिर सलमान ने कई इंटरव्यूज़ में इस लड़ाई को स्वीकार भी किया था। एक इंटरव्यू में तो सलमान ने कहा था कि शाहरुख खान के साथ उनका जो झगड़ा था वो उन दोनों ने खत्म कर लिया क्योंकि वह भी उसे खत्म करना चाहते ही थे।