सलमान खान के विवादित रेप कमेंट पर जब शाहरुख से बात की गई तो कुछ नहीं बोले शाहरुख। उन्होंने कहा कि इस बात पर कुछ भी कहने के लिए वह सक्षम नहीं है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, मैंने खुद भी कई ऐस कमेंट किए हैं जो मुझे नहीं करने चाहिए थे। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी और के कमेंट पर कोई फैसला देना चाहिए। ईमानदारी से कहा जाए तो इसमें किसी की साइड लेने वाली कोई बात नहीं है।

 

शाहरुख खान[/caption]

शाहरुख ने कहा, मैं बहुत बोलता हूं कई बार गलत भी बोल जाता हूं। ऐसे में खुद की बात करूं तो सलमान के कमेंट पर कुछ भी कहने वाला मैं कौन होता हूं। मैंने भी पहले कई गलत चीजें कहीं हैं जो मुझे नहीं कहनी चाहिए थीं। इस कमेंट के कुछ ही घंटों बाद ‘करण-अर्जुन’ की ब्रदर जोड़ी के शाहरुख ने सलमान के साथ यह तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की।

 

बता दें कि बीते साल असहिष्णुता पर शाहरुख के कमेंट को लेकर काफी विवाद हुआ था। उन्होंने कहा था कि देश में असहिष्णुता थोड़ी सी बढ़ी है, धार्मिक या समाज में किसी भी तरह की असहिष्णुता हमें अंधेरे में ले जाएगी।