सलमान खान के विवादित रेप कमेंट पर जब शाहरुख से बात की गई तो कुछ नहीं बोले शाहरुख। उन्होंने कहा कि इस बात पर कुछ भी कहने के लिए वह सक्षम नहीं है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, मैंने खुद भी कई ऐस कमेंट किए हैं जो मुझे नहीं करने चाहिए थे। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी और के कमेंट पर कोई फैसला देना चाहिए। ईमानदारी से कहा जाए तो इसमें किसी की साइड लेने वाली कोई बात नहीं है।
शाहरुख ने कहा, मैं बहुत बोलता हूं कई बार गलत भी बोल जाता हूं। ऐसे में खुद की बात करूं तो सलमान के कमेंट पर कुछ भी कहने वाला मैं कौन होता हूं। मैंने भी पहले कई गलत चीजें कहीं हैं जो मुझे नहीं कहनी चाहिए थीं। इस कमेंट के कुछ ही घंटों बाद ‘करण-अर्जुन’ की ब्रदर जोड़ी के शाहरुख ने सलमान के साथ यह तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की।
Bhai bhai on bike bike. No pollution…bhai says “Michael Lal Cylcle Lal.” pic.twitter.com/GdD6RwSe9V
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 1, 2016
बता दें कि बीते साल असहिष्णुता पर शाहरुख के कमेंट को लेकर काफी विवाद हुआ था। उन्होंने कहा था कि देश में असहिष्णुता थोड़ी सी बढ़ी है, धार्मिक या समाज में किसी भी तरह की असहिष्णुता हमें अंधेरे में ले जाएगी।