किताबों के शौकीन बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की जिंदगी पर आधारित किताब ने व्यवसाय को लेकर उनके विचारों को बदल दिया। 50 साल के शाहरुख ने कहा कि इस किताब ने उन्हें एहसास कराया कि लोगों को एक समय में एक ही चीज पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और इस विचार ने एक्टर की अपनी कंपनी, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की दिशा बदल दी।
शाहरुख ने कहा, ‘‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में, मैं कई कई व्यवसायों को एक साथ लेकर चल रहा था। लेकिन स्टीव जॉब्स पर आधारित इस किताब को पढ़ने के बाद मुझे एहसास हुआ कि एक समय में एक ही चीज पर ध्यान केद्रित करना सहायक सिद्ध होगी।’’
बादशाह ने कहा कि एक लाइव एंटरटेनमेंट एप्लीकेशन के कार्यक्रम के दौरान बातचीत में कहा, ‘‘इसलिए, हमने टीवी और एड प्रोडक्शन से संबधित काम रोक दिये और पूरी तरह से फिल्मों और विजुअल इफेक्ट्स पर ध्यान दिया।’’ हालांकि, शाहरुख खान किताब में दिये गये सारे नियमों से पूरी तरह से सहमत नहीं हैं। फिल्म ‘दिलवाले’’ के स्टार ने एक दूसरे लेखक मैल्कम ग्लैडवेल की किताब ‘‘ब्लिंक’’ के बारे में भी बताया जो कि व्यवसाय को लेकर लिखी गई है। ‘‘फैन’’ के एक्टर ने ब्लेक स्नाइडर की किताब ‘‘सेव द कैट’’ की भी तारीफ की।