बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान ने अपने 50वें जन्मदिन को खास बनाया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फैन’ का दूसरा टीजर रिलीज कर के।

इस दूसरे टीजर को आप देखेंगे तो चौंक जाएंगे शाहरुख का यह रूप देखकर। जी हां, इसमें शाहरुख बहुत कम उम्र के नजर आ रहे हैं। शाहरुख ने छोटा दिखने की बात ट्वीट करके भी कही है।

फिल्म में किंग खान को ‘आर्यन खन्ना’ नाम दिया गया है जिसका फैन ‘गौरव’ है। गौरव को टीजर में किंग खान यानी आर्यन खन्ना का सबसे बड़ा फैन दिखाया गया है।

वीडियो में देखें  ‘फैन’ का दूसरा टीजर…

 

दर्शकों को अपने जन्मदिन पर शाहरुख ने बड़ा ही प्यारा तोहफा दिया है फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज़ कर के।

PHOTOS: ‘प्यार दोस्ती है’ बताने वाले शाहरुख खान का 50th Birthday आज, SRK से सीखें हमने यह 7 बातें