शाहरुख खान से ऐसी ही उम्मीद की जाती है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म रईस का ट्रेलर बुधवार 7 दिसंबर को रिलीज किया गया था। इसने 3 घंटे 35 मिनट में इतिहास रचते हुए 1000 लाइक मिले हैं। जिसकी वजह से यह सबसे जल्दी 1000 लाइक मिलने वाला ट्रेलर बन गया है। सभी को पीछे छोड़ते हुए रईस सबसे बड़ा ट्रेलर बन गया है। सुल्तान को 1000 लाइक 42 घंटों में, दंगल को 8 घंटे 48 मिनट में, शिवाय को 23 घंटे में और एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को 12 घंटे में मिले थे। ढाई मिनट के इस ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हैशटैग #RaeesTrailer ट्रेंड करने लगा था। सभी फैंस और क्रिटिक इसके प्रति अपनी एक्साइटमेंट को शेयर करने लगे। फिल्म के प्रवक्ता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- हमें बहुत खुशी है कि ट्रेलर को इतना जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला। टीम ने बहुत कड़ी मेहनत की है और हम काफी एक्साइटेड हैं। दर्शक काफी लंबे समय से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस स्टनिंग ट्रेलर ने लोगों के मन की उत्सुकता को और, बढ़ाने का काम किया है।

राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी रईस ऋतिक रोशन की कबाली के साथ टकराने वाली है। दोनों गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2017 को रिलीज हो रही हैं। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। शाहरुख ने जहां गैंगस्टर का रोल किया है वहीं नवाज पुलिस अफसर की भूमिका में हैं। बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह, रोमांस के किंग शाहरुख खान की फिल्म रईस का ट्रेलर सामने आ चुका है। इस ट्रेलर का लंबे से समय से इंतजार चल रहा था।

फैन्स में ये देखने की एक्साइटमेंट थी कि आखिर इस फिल्म में शाहुरख का कौनसा अंदाज देखने को मिलने वाला है। अभी तक इस फिल्म के पोस्टर्स और एक डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है। फिल्म के डायलॉग प्रोमो ने पहले ही लोगों का इंटरेस्ट जगा दिया था। उनका डायल़ॉग अभी से लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। वह डायलॉग है, बनिए का दिमाग और मियांभाई की डेयरिंग…। अब फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ गया है। यह ट्रेलर एक साथ 3500 स्क्रीन्स पर दिखाया गया। ऐसा पहली बार है जब एक ट्रेलर को एक साथ इतनी सारी स्क्रीन्स पर दिखाया जा रहा है।