आपको स्पाइडर मैन की फिल्म का तीसरा पार्ट तो याद ही होगा जिसमें स्पाइडर मैन कुछ वक्त के लिए बुरी शक्तियों का शिकार होकर बुरा बन जाता है। हालांकि जब उसे इस बात का एहसास होता है तो वापस वह सही रास्ते पर आ जाता है। तो अब बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान भी अपने 3 साल के छोटे बेटे अबराम के साथ स्पाइडर मैन खेल रहे हैं। हालांकि इस खेल में भी शाहरुख अपनी फिल्मों की ही तरह अच्छी इमेज वाले हीरो यानि ब्लैक स्पाइडर मैन बने हैं जबकि उनका बेटा अबराम बुरी इमेज वाला ब्लैक स्पाइडर मैन बना है। बाप बेटे के इस स्पाइडर मैन गेम का यह वीडियो शाहरुख ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।
गौरतलब है कि अबराम शाहरुख के ज्यादातर सोशल मीडिया पोस्ट्स में शामिल रहता है। बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘द रिंग’ की शूटिंग के लिए प्राग में हैं। फिल्म में अनुष्का शर्मा भी उनके साथ होंगी। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं डायरेक्टर इम्तियाज अली। शाहरुख ने प्राग से यह एक और वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह अपने असिस्टेंट डायरेक्टर से थ्री टू वन उनकी भाषा में बोलना सीख रहे हैं। लेकिन वीडियो में मजेदार मोड़ तब आता है जब शाहरुख उन्हें हिंदी में कच्चा-पापड़ पक्का-पापड़ बोलने को कहते हैं।
READ ALSO: अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ का नया गाना ‘बोलो हर हर हर’ रिलीज, देखिए वीडियो
“We cannot accomplish all that we need to do without working together” #srkinstagyaan
A video posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on
Jurriaan our first AD learning how to do pappad & me the countdown. #hindidutchbhaibhai
A video posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on
A photo posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on
