इस साल की शुरुआत से ही शाहरूख खान की रईस और सलमान खान की सुल्तान की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर की खबर चल रही थी। हालांकि शाहरुख ने बाद में अपनी फिल्म के रीलीज डेट आगे कर दी है। इसके बाद शाहरुख ने सुल्तान के फर्स्ट लुक की भी तारीफ की थी अब खबर आ रही है कि सुल्तान के गाने की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने सेट पर सलमान से मुलाकात भी की है।
मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार सेट पर हुई दोनों सुपरस्टार की मुलाकात को फिल्म के निर्देशक फिल्म में बतौर सीन जोड़ने का विचार बना रहे थे। फिल्म में सलमान के किरदार सुल्तान की सुपरस्टार से मुलाकात के तौर पर यह सीन बाद में फिल्म में जोड़ा जाने की योजना थी लेकिन शाहरुख इसकी अनुमति नहीं दी।

