बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान जल्द ही एक ऐसे टीवीसी (टीवी कॉमर्शियल) में नदर आने जा रहे हैं जिसमें वह चार-चार अभिनेत्रियों के साथ नजर आएंगे। यह टीवीसी टॉयलेट सोप बनाने वाली कंपनी लक्स शूट करने जा रही है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किंग खान ऐसा कुछ करने जा रहे हैं। इससे पहले भी शाहरुख इसी ब्रांड के लिए शूट करते हुए चार अभिनेत्रियों के साथ एक एड में नजर आ चुके हैं। उस एड में शाहरुख हेमा मालिनी, करीना कपूर, श्रीदेवी और जूही चावला के साथ नजर आए थे। वहीं आने वाले एड में वह दीपिका पादुकोण, श्रीदेवी, शर्मिला टैगोर और माधुरी दीक्षित के साथ नजर आ सकते हैं।
बता दें कि हाल ही में कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हुईं हैं, जिसमें दीपिका, श्रीदेवी और माधुरी खूबसूरत गाउन्स में नजर आ रहीं हैं और शर्मिला टैगोर सुंदर गोल्डन साड़ी में दिख रहीं हैं। इस ऐड के रिलीज होने का इंतजार अब सब बेसब्री से कर रहे हैं। गौरतलब है कि बॉलीबुड के किंग खान यानि शाहरुख खान इन दिनों चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग में अपनी आने वाली फिल्म ‘द रिंग’ की शूटिंग कर रहे हैं। ‘तमाशा’ के बाद निर्देशक इम्तियाज अली की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा सकती है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर शाहरुख भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।
