सुपरस्टार शाहरुख खान आइसलैंड में अभिनेत्री काजोल के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ के गाने की शूटिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि काजोल ने उनके गाने को जादू जैसा बना दिया है।
शाहरुख और काजोल के गाने को कोरियोग्राफ फराह खान कर रही हैं। जहां तीनों मिलकर जादू और कैमिस्ट्री ला रहे हैं।
फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के अभिनेता ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर कहा, काजोल ने गानों में अतिरिक्त जादू जोड़ा है।
Kaali Kaali Aankhen 2 Tere Naina & song v r shooting for Dilwale…my friend @KajolAtUN makes them look like magic & not just another song.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 26, 2015
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘काली काली आंखें’ से ‘तेरे नैना’ गानेहम फिल्म ‘दिलवाले’ के लिए शूट कर रहे हैं। मेरी दोस्त काजोल ने इस गाने को जादू जैसा बनाया।’’
फिल्म ‘दिलवाले’ में वरुण धवन और कृति सैनन भी हैं यह 18 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है।