बॉलीवुड के किंग खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर एक्टर ने फैंस को खास तोहफा दिया है और अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ का टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर में शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण और विलेन जॉन अब्राहम की झलक बी देखने को मिली है। तीनों ही फिल्म में बेहद पावरफुल परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं। टीजर में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिले हैं। बता दें पठान को वॉर फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है जो कि 25 जनवरी 2023 पर रिलीज हो रही है।

पठान का धमेकार टीजर आया सामने

पठान का टीजर जारी करते हुए शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कुर्सी की पेटी बांध लीजिए…पठान टीजर आउट। 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में देखें पठान हिंदी, तमिल और तेलुगू में। पठान का टीजर एक्शन और रोमांस से भरपूर है। पठान के 1 मिनट 24 सेकंड के इस टीजर में शाहरुख बेहद डिफरेंट अवतार में नजर आ रहे हैं।

टीजर के शुरूआत में डायलॉग सुनाई देता हैं कि क्या जानते हो तुम पठान के बारे में? तीन साल से उसकी कोई खबर नहीं है,लेकिन अब पठान की खबर सबको है और पठान का ठिकाना भी सबको पता है। इतने में शाहरुख की दमदार एंट्री होती है। इसके बाद दीपिका और जॉन जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री भी कमाल की लग रही है। 

फैंस को पसंद आ रहा हैं फिल्म का टीजर

बता दें कि टीजर में अभिनेता शाहरुख खान लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। यह लुक उनकी फिल्म डॉन 2 की भी याद दिला रहा है। टीजर में शाहरुख एकदम एंग्री लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं जॉन शांत लुक में दिख रहे हैं। फिल्म के टीजर पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रुपेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘एसआरके एसआरके ही हैं, कोई रिप्लेस नहीं कर सकता’ एक यूजर ने लिखा कि ‘जन्मदिन की बधाई शाहरुख खान, पठान का टीजर जबरदस्त है।’ दिव्य नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पठान इंडिया के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ कमाकर नंबर बनने वाली है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘ये टीजर बहुत ही अद्भुत है और हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा उत्साहित करने वाला है।’