नए साल पर कई लोग एक संकल्प लेते हैं, परंतु बेंगलुरु के रहने वाले फ्रीलांस फिल्ममेकर जयंत सिग्गी ने एक अजीब संकल्प लिया है। उन्होंने इस साल बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म साइन करने का संकल्प लिया है।

इतना ही नहीं बंगलुरु के रहने वाले जयंत सिग्गी पिछले कुछ दिनों से शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ के बाहर बैठे हैं। वो अपनी स्टोरी शाहरुख खान को दिखाना चाहते हैं। जयंत सिग्गी ने ह्यूमन्स ऑफ बांबे को एक इंटरव्यू में बताया,’जब अगस्त में मैं शाहरुख खान से मिला तो शाहरुख ने बताया कि उन्होंने ‘जीरो’ के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की है। इसके बाद में अचंभित रह गया। तब मैंने सोचा कितना अच्छा होगा अगर मैं शाहरुख खान के साथ फिल्म बनाऊं। तो मैंने मूवी पोस्टर बनाया और उसे ट्वीट कर दिया।’

इसके बाद जब कुछ नहीं हुआ तो फ्रीलांस फिल्ममेकर जयंत सिग्गी ने रणनीति में बदलाव किया और मुंबई आ गए। वो अपनी स्क्रिप्ट शाहरुख खान को आमने-सामने सुनाना चाहते हैं। दिसंबर महीने से जयंत सिग्गी शाहरुख खान के घर के सामने डटे हैं, यहां तक कि मन्नत के सिक्योरिटी गार्ड्स के भी जयंत से दोस्ताना संबंध हो गए हैं।

जयंत सिंह ने ह्यूमन्स ऑफ बांबे को बताया,’मुझे महसूस हुआ कि मुझे कुछ ऐसा करना होगा जैसा शाहरुख खान अपनी फिल्मों में करते हैं। मैं यहां पर तब तक रहूंगा जब तक शाहरुख मेरी फिल्म साइन नहीं कर लेते।’

इतना ही नहीं 30 दिसंबर से जयंत सिग्गी शाहरुख खान के घर के बाहर से सारे अपडेट ट्विटर पर भी शेयर कर रहे हैं। उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट का नाम ‘प्रोजेक्ट-एक्स’ रखा है। जयंत सिग्गी ट्विटर पर उनका समर्थन कर रहे लोगों का लगातार आभआर भी जता रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जयंत सिग्गी का संकल्प पूरा होता है या नहीं।

आपको बता दें शाहरुख खान लंबे समय से फिल्मी पर्दे से नदारद हैं। शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। कुछ दिन पहले शाहरुख खान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को सपोर्ट करने जरूर पहुंचे थे लेकिन उनकी टीम इस बार शानदार प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही।